TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Border 2 Day 2 Box Office Collection: ‘बॉर्डर 2’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, ‘धुरंधर’ का हुआ बुरा हाल

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बॉर्डर 2 ने पहले ही दिन 30 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था. इस फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

बॉर्डर 2 ने दूसरे दिन कितनी की कमाई (File Photo)

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तो मानो रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का नामोनिशान मिट गया है. फिल्म ने पहले ही दिन अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके साबित कर दिया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम करने वाली है. वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन की कमाई में कमाल का इजाफा किया है. आइए जानते है इसके दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में.

सैकनिक (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने दूसरे दिन 35 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है. इसके साथ ही 'बॉर्डर 2' साल 2026 की अबतक की सबसे ज्यादा ओपन करने वाली मूवी बन चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. वहीं 'धूरंधर' की बात करें तो इस फिल्म ने 29 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इस तरह 'बॉर्डर 2' ने 'धुरंधर' को पीछे छोड़ा दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' कल यानी रविवार को कैसा कलेक्शन करती है.

---विज्ञापन---

'बॉर्डर 2' ने दो दिन में कुल कितनी कमाई की

सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था, तो वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 35 करोड़ का कारोबार किया है. इस तरह 'बॉर्डर 2' ने दो दिनों में 65 करोड़ का कुल कलेक्शन किया है. दरअसल पहले दिन बारिश और मैच के कारण फिल्म की ओपनिंग 30 करोड़ की हुई थी. वरना यह आंकड़ा काफी बढ़ भी सकता था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल की फिल्म ने मचाया गदर, पहले दिन ही तोड़ा धुरंधर से छावा तक का रिकॉर्ड

'बॉर्डर 2' के लेट नाइट शो जोड़े गए

आपको बता दें फिल्म 'बॉर्डर 2' साल 1997 में आई 'बॉर्डर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे. तो वहीं फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इतनी ही नहीं फिल्म 'बॉर्डर 2' में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी कैमियो करते हुए नजर आए हैं. फिल्म की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कई शहरों में इसके लेट नाइट शो भी जोड़े गए हैं.


Topics:

---विज्ञापन---