TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

कभी वेटर की जॉब किया करते थे Boman Irani, अचानक डॉक्टर बन जीते फैंस के दिल; लव लाइफ भी है बेहद रोमांटिक

Boman Irani Birthday Special: बोमन ईरानी की लाइफ में शादी से लेकर पहली नौकरी तक कई ऐसी इंटरस्टिंग बाते हैं जो फैंस के लिए जानना वाकई जरूरी है। एक्टर के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।

Image Credit: Instagram
Boman Irani Birthday Special: बोमन ईरानी (Boman Irani) आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। एक्टर को उनके कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनसे जुड़े कई ऐसे इंटरस्टिंग फैक्ट्स हैं जो ज्यादातर लोगों को पता नहीं होंगे। बोमन की पहली नौकरी से लेकर उनके बॉलवुड में कदम रखने और लाइफ लाइव से जुड़े कई मज़ेदार किस्से हैं। 2 दिसंबर यानी आज बोमन ईरानी का बर्थडे होता है तो चलिए एक्टर के बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ ऐसे ही अनसुनी कहानियां आपको सुनाते हैं। यह भी पढ़ें: Paras Chhabra को Asim Riaz ने कर डाला ब्लॉक, क्या आज भी बरकरार है Bigg Boss 13 की दुश्मनी?

फिल्मों से पहले की वेटर की नौकरी

बोमन न इ काफी सालों तक स्ट्रगल किया है। हाई स्कूल के बाद उन्होंने 6-8 महीने तक ताज महल पैलेस में वेटर की नौकरी की है। उन्होंने Rendezvous में भी काम किया है। बता दें, Rendezvous उस समय इंडिया का सबसे हाई-एंड फ्रेंच रेस्तरां हुआ करता था। वहां वो रूम सर्विस डिपार्टमेंट में लगभग एक साल तक मेहनत करते रहे।

पहली सैलरी

एक बार खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में रिवील किया कि ताज महल पैलेस में जब वो साल 1979 में काम कर रहे थे, तब उनकी एक महीने की सैलरी कुछ 105 रुपए हुआ करती थी। ऐसे में वो अपनी सैलरी और टिप बचाकर रखते थे। वहीं, जब उनकी शादी हुई तो उन्होंने अपनी पत्नी को एक सोने की चेन गिफ्ट में दी थी जो उन्होंने इन्हीं पैसों से खरीदी थी। इसके अलावा उन्होंने खुद के लिए एक कैमरा भी खरीदा था।

मजबूरी में संभाला फैमिली बिज़नेस

अपने पिता के बिज़नेस में शामिल होने और उनकी वेफर की दुकान में काम करना उनके प्लान का हिस्सा नहीं था। एक्टर के पिता का साल 1959 में निधन हो गया था। इसके बाद उनकी मां ने ये दुकान संभाली। लेकिन कुछ साल बाद उनकी मां का भी एक्सीडेंट हो गया और उनके पास दुकान पर बैठने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा। पहली नज़र में हुआ प्यार एक्टर की लव लाइफ भी काफी रोमांटिक है। इसपर बात करते हुए एक बार उन्होंने कहा था, 'मैं इस सच से इनकार नहीं कर सकता कि जेनोबिया हमारे स्टोर की ग्राहक थी। वो आती और 10-15 मिनट तक बातें करतीं और स्टाफ कहता, 'यह कौन है जो हर दिन यहां खड़े होकर बातें करता है। इस तरह हमारी मुलाकात हुई।' एक्टर ने ये भी बताया कि धीरे-धीरे उनकी बात फोन पर होने लगीं। लेकिन फिर जेनोबिया के के एग्जाम आ गए जिसके चलते जेनोबिया के पिता ने बोमन से कहा कि तुम एक महीने तक उसे फोन मत करना क्योंकि उसका ध्यान भटक जाता है। एग्जाम खत्म होते ही एक्टर पहली बार जेनोबिया के साथ डेट पर गए और पहली ही डेट पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। यह भी पढ़ें: Salaar: Part 1 के ट्रेलर रिलीज से पहले आई बड़ी अपडेट, फैंस हो गए सुपर एक्साइटेड!

बॉलीवुड में ऐसे मिली पहचान

कई प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद बोमन को 44 साल की उम्र में अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिला। 'मुन्ना भाई एम बी बी एस' में डॉक्टर बनकर उन्हें जो पहचान मिली उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल', 'पीके', 'जॉली एलएलबी' और 'रनवे' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.