Palash Muchhal: म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल बीते कई दिनों से फिर से सुर्खियों में हैं. पलाश पर 49 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है. हालांकि, पलाश ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें बिल्कुल निराधार बताया है. इस बीच अब पलाश के वकील ने उन पर लगे आरोपों पर रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं कि इस सब पर पलाश के वकील का क्या कहना है?
श्रेयांश मिथारे ने दिया रिएक्शन
दरअसल, पलाश मुच्छल के वकील श्रेयांश मिथारे ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर किया है. पलाश के वकील ने कहा कि एक्टर-प्रोड्यूसर विद्यान माने ने जो दावा किया है कि उन्होंने पैसे दिए हैं, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्यान ने कैसे पैसे दिए हैं? चेक से या फिर बैंक ट्रांसफर से?
---विज्ञापन---
क्या बोले श्रेयांश मिथारे?
इसके आगे उन्होंने कहा कि पलाश पर दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने का आरोप भी बिल्कुल झूठ है और इन सभी आरोपों का क्या सबूत है? इसके अलावा पलाश के वकील ने कहा कि इस सबका विद्यान माने से कोई सीधा संबंध नहीं है और अगर ऐसा कुछ था भी, तो वो इतने लंबे टाइम तक चुप क्यों रहे?
---विज्ञापन---
पलाश मुच्छल पर बेहद गंभीर आरोप
पलाश के वकील ने बताया कि विद्यान का पलाश और उनकी फैमिली से कोई सीधा संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि विद्यान से वो स्मृति मंधाना के पिता के जरिए मिले थे. गौरतलब है कि विद्यान माने ने पलाश मुच्छल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. विद्यान माने का दावा है कि स्मृति से शादी से पहले पलाश किसी दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे.
पलाश की हुई पिटाई
इतना ही नहीं बल्कि उनका तो ये भी कहना है कि जब पलाश किसी और महिला के साथ पकड़े गए, तो उनकी खूब पिटाई भी हुई थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पलाश का परिवार चिंदी चोर है और मुझे लगा था कि पलाश शादी करके सांगली में बस जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और सब उल्टा हो गया.
यह भी पढ़ें- 250 करोड़ में बनी वो फिल्म, जिसमें दिखा था देशभक्ति का जुनून, दो साल पहले हुई थी रिलीज