Who is Tina Rizwani: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर खुशियां छाई हुई हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक खानदान की खूब चर्चा हो रही है. अब सलमान खान के भांजे अयान ने सगाई कर ली है, तो जाहिर है कि खानदान तो सुर्खियों में रहेगा ही. हालांकि, इस बीच अब ये चर्चा भी हो रही है कि आखिर अयान की होने वाली बेगम कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन हैं टीना रिझवानी?
दरअसल, अयान अग्निहोत्री ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी से सगाई की है. टीना रिझवानी की बात करें तो टीना रिझवानी कॉर्पोरेट वर्ल्ड से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया है. हालांकि, उनके फैमिली बैकग्राउंड को लेकर जानकारी नहीं है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो टीना रिझवानी कम्युनिकेशंस फील्ड में काम करती हैं.
---विज्ञापन---
लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं टीना
इसके अलावा टीना ब्लू एडवाइजरी से जुड़ी रही हैं, जहां उन्होंने कम्युनिकेशंस में लीडरशिप का रोल प्ले किया था. इतना ही नहीं बल्कि टीना लाइमलाइट से भी दूर ही रहना पसंद करती हैं. बता दें कि 3 जनवरी 2026 को अयान अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर टीना के साथ सगाई की फोटोज शेयर की, जो आते ही वायरल हो गईं.
---विज्ञापन---
अयान और टीना की सगाई
टीना और अयान की सगाई की फोटोज को फैंस और यूजर्स ने बेहद प्यार दिया और कमेंट्स के जरिए इन पर जमकर प्यार लुटाया. टीना के अलावा अगर अयान की बात करें तो अयान अग्निहोत्री, सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं.
शादी पर नहीं कोई अपडेट
साल 2024 में अयान ने अपना सिंगिंग डेब्यू किया था और उनका पहला गाना ‘पार्टी फीवर’ था. अब अयान और टीना दोनों को लेकर ही इंटरनेट पर जमकर बातें हो रही हैं और हर कोई कपल से जुड़ी हर एक जानकारी जानना चाहता है. वहीं, अगर इन दोनों की शादी की बात करें तो अभी इनकी शादी पर कोई अपडेट नहीं है. देखने वाली बात होगी कि कपल कब शादी करेंगे.
यह भी पढ़ें- सामंथा, थलापति विजय और श्रीलीला के बाद भीड़ ने अल्लू अर्जुन को घेरा, ‘पुष्पा’ ने की रिक्वेस्ट, फिर भी नहीं हटे फैंस