Who is Hussain Ustara: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओ'रोमियो' की हाल ही में पहली झलक सामने आई है. इस फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग ही एक्साइटमेंट देखी जा रही है. इस बीच अब फिल्म विवादों में घिर गई है. मिली जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
हुसैन उस्तरा की बेटी ने की मांग
दरअसल, गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख का कहना है कि फिल्म में उनके पिता को नेगेटिव दिखाया गया है और इसीलिए वह लीगल नोटिस भेज रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही 7 दिन में 2 करोड़ रुपये की मांग भी की है. शाहिद कपूर की फिल्म रिलीज से पहले ही विवाद में आ गई है, जिसको लेकर अब खूब चर्चा हो रही है.
---विज्ञापन---
फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंग्सटर हुसैन उस्तरा की बेटी ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. इसके अलावा उन्होंने अपने पिता की गलत छवि दिखाने के लिए फिल्म के मेकर्स से सात दिन के अंदर मुआवजे के रूप में 2 करोड़ रुपये भी मांग लिए हैं.
---विज्ञापन---
फिल्म की रिलीज भी हो सकती है पोस्टपोन
इतना ही नहीं बल्कि हुसैन की बेटी ने फिल्म की रिलीज भी पोस्टपोन करने के लिए कहा है. उनका कहना है कि जब तक उनकी परेशानी का हल ना हो जाए, तब तक वो फिल्म को रिलीज ना करें. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म के मेकर्स इस पर क्या फैसला लेते हैं. इसके अलावा ये भी देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया जाएगा या नहीं.
कौन था गैंगस्टर हुसैन उस्तरा?
साथ ही अगर गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बात करें तो हुसैन उस्तरा मुंबई का एक गैंगस्टर था, जो दाऊद इब्राहिम के साथ अपनी दुश्मनी के लिए बेहद पॉपुलर था. उस्तरा का असली नाम हुसैन शेख था. बेहद कम उम्र में ही एक बहुत ही हिंसक लड़ाई के बाद उन्हें 'उस्तारा' नाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Karan Aujla का विदेशी सिंगर संग अफेयर! क्या पत्नी को दे रहे थे धोखा? इंटरनेट पर लोगों में चर्चा