Varanasi Release Date Announce: महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. एसएस राजामौली इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार पहली बार किसी फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब इस फिल्म की फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज का ऐलान किया गया है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
दरअसल, एसएस राजामौली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'वाराणसी' का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पृथ्वी और ब्रह्मांड का कॉम्बिनेशन देखने के लिए मिल रहा है. पोस्टर में देख सकते हैं कि आग का गोला पृथ्वी को ओर जाता दिख रहा है. इस पोस्टर से जाहिर हो रहा है कि ये एक SCI-fi फिल्म है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है. फिल्म के पोस्टर के साझा करने के साथ ही राजामौली ने इसकी रिलीज डेट रिवील की है, जिसमें 7 अप्रैल, 2027 लिखा हुआ है. फिल्म की पहली झलक पेरिस के प्रतिष्ठित Le Grand Rex—यूरोप के सबसे बड़े और ऐतिहासिक थिएटर-में आयोजित एक ट्रेलर फेस्टिवल के दौरान दिखाई गई.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘उनसे कोई लेना-देना नहीं…’, अनबन की खबरों पर गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला ने तोड़ी चुप्पी
---विज्ञापन---
7 अप्रैल, 2027 को क्या है खास?
बहरहाल, अगर बात की जाए कि 7 अप्रैल, 2027 को क्या खास है तो इस गुड़ी पड़वा बताया जा रहा है. साथ ही नवरात्रि का समय होगा. जहां 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती होती है वहीं, इसी के साथ ही 2027 में चैत्र राम नवमी भी 15 अप्रैल की बताई जा रही है. ऐसे में नवरात्रि में फिल्म को रिलीज किया जाएगा, जिसका इसे अच्छा फायदा मिल सकता है. हालांकि, ये तो वक्त ही बताएगा.
रिलीज से पहले ही रचने जा रही इतिहास!
बहरहाल, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले ही इतिहास रचने जा रही है. 'वाराणसी' पहली भारतीय फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग अंटार्कटिका में होगी. राजामौली ने अपने करियर में अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. उनके करियर की अधिकतर फिल्में 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली रही हैं. फिर चाहे बात 'आरआरआर' की जाए या फिर 'बाहुबली-1' और 'बाहुबली-2' की ही.
यह भी पढ़ें: घना अंधेरा, छत पर अकेले, जब अपना आपा खो बैठे थे राजेश खन्ना, 7 फ्लॉप के बाद भगवान पर लगे थे चिल्लाने
पृथ्वीराज सुकुमारन से होगा महेश बाबू का मुकाबला
गौरतलब है कि फिल्म 'वाराणसी' में महेश बाबू ने रूद्र का रोल प्ले किया है और पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन की भूमिका में होंगे. वह कुंभा का किरदार निभा रहे हैं. दोनों ही साउथ के बड़े स्टार हैं. ऐसे में देखना होगा कि स्क्रीन पर दोनों का टकराव कैसा होता है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी एक्शन मोड में नजर आने वाली हैं. मूवी का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से फैंस इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. देखना होगा कि ये लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं.