TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

6 साल बाद कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की वापसी, जानिए ‘तू मेरी मैं तेरा…’ की दिलचस्प बातें

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Facts: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटडे थे. ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है. चलिए बताते हैं इस फिल्म की खास बातें.

तू मेरी मैं तेरा...' की दिलचस्प बातें (Photo-X)

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Released: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी पिछले लंबे समय से अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज को लेकर चर्चा में थी. ऐसे में अब फैंस का वो इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. क्रिसमस के मौके पर फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है और इसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में चलिए बताते हैं इस जोड़ी की फिल्म के बारे में दिलचस्प बातें…

6 साल बाद कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की वापसी

फिल्म 'मैं मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी बड़े पर्दे पर 6 साल बाद कमबैक कर रही है. इसके पहले दोनों की जोड़ी को फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भूमि पेडनेकर के साथ देखा गया था और इसमें इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म भी हिट रही थी. ऐसे में 6 साल बाद पर्दे पर कार्तिक और अनन्या की जोड़ी को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस रोम-कॉम फिल्म में लोग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रेखा के देवर बनकर किया डेब्यू, फिर 100 करोड़ी फिल्मों की लगाई लाइन; पहचाना कौन है ये सुपरस्टार?

---विज्ञापन---

रोमांस के साथ मॉडर्न रिलेशनशिप का टच

'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें रोमांस के साथ ही मॉर्डन रिलेशनशिप का टच दिया गया है. आज की पीढ़ी के रिश्तों, कमिटमेंट और कन्फ्यूजन में काफी रहती है. यह फिल्म इसी को बहुत ही शानदार अंदाज में दिखाती है, जिसे देखना कमाल का अनुभव होता है. इसकी कहानी रेहान (कार्तिक) और रूमी (अनन्या) के इर्द-गिर्द घूमती है. इनकी दोस्ती एक सफर के दौरान होती है और फिर बाद में नोकझोंक के साथ ही ये प्यार में बदल जाती है. जैसा कि आजकल लोगों को सोशल मीडिया पर प्यार होने लगा है.

90s के गानों का रीमेक

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की कहानी में म्यूजिक जान डाल देता है. वो बात अलग है कि फिल्म रिलीज से पहले ही कार्तिक को 'सात समंदर पार' गाने के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ा लेकिन, फिल्म में शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का गाना 'साजन जी घर आए' भी है, जिसके ऑरिजनल गाने पर सलमान खान ने डांस स्टेप दिखाए थे. ऐसे में अब इस फिल्म में कार्तिक और अनन्या पांडे ने दिखाए हैं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री कमाल लगती है. वहीं, फिल्म में 90s के गानों के रीमेक के साथ ही इसका बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छा खासा है.

यह भी पढ़ें: ‘लॉलीपॉप’ से हुए ट्रोल, तो Chaar Log से चर्चाओं में छाए टोनी कक्कड़; गाने में दीपू चंद्रा का जिक्र

रेमो डिसूजा की कोरियोग्राफी

रेमो डिसूजा की कोरियोग्राफी को तो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. उनके शानदार फूर्ती से भरे डांस मूव्स बड़े पर्दे पर देखना कमाल लगता है. कार्तिक आर्यन उनके मूव्स को बहुत ही सलीके से करते हुए दिखे हैं. वैसे भी रेमो की 'ABCD' जैसी फिल्मों को कौन नहीं जानता है, जो डांस पर ही बेस्ड थीं. एक बार फिर से रेमो ने 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के जरिए अपनी स्किल को दिखाया है.

यह भी पढ़ें: ‘बेबी, हमारा लव नेस्ट…’, जैकलीन फर्नांडिस को क्रिसमस पर महाठग सुकेश ने दिया करोड़ों का गिफ्ट; जेल से लिखा लव लेटर

बहरहाल, अंत में आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी इस फिल्म में कमाल लगती है. उनकी केमिस्ट्री और चुलबुले अंदाज को देखना शानदार होता है. सोशल मीडिया पर भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इनकी जोड़ी स्क्रीन पर 'पति पत्नी और वो' के जरिए हिट रही है. स्क्रीन पर इनकी नेचरल वाइब अच्छी लगती है. इसी के साथ ही आपको बता दें कि ये इस साल यानी कि 2025 की आखिरी रोम कॉम फिल्म है.


Topics:

---विज्ञापन---