Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी पिछले कुछ समय से फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के जरिए दोनों की जोड़ी ने सिनेमाघरों में 6 साल बाद वापसी की है. 'धुरंधर' की आंधी के बीच इस जोड़ी की फिल्म की रिलीज का इंतजार खत्म हुआ. फिल्म की एडवांस बुकिंग सॉलिड रही. लेकिन, ऐसे में अब देखना होगा कि ये फिल्म आदित्य धर की फिल्म की सुनामी के बीच बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा पाती है या नहीं.
कार्तिक और अनन्या पांडे की जोड़ी की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं. फिल्म में इनकी केमिस्ट्री को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत जरा धीमी लग रही है. क्रिसमस का फायदा 'धुरंधर' को मिलता दिख रहा है. ऐसे में अब ये कहना मुश्किल है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' के आगे धाक जमा पाएगी क्योंकि क्रिसमस पर शुरुआत काफी स्लो है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘इससे पहले इंसानियत भूल जाएं…’, बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या को जान्हवी कपूर ने बताया ‘नरसंहार’
---विज्ञापन---
'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो रात 8 बजे तक कार्तिक की फिल्म ने इंडिया में 5.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जबकि इसकी एडवांस बुकिंग 'भूल भुलैया 2' से ज्यादा रही है. फिल्म के करीब 1 लाख टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस आंकड़े के साथ इसने एडवांस बुकिंग के मामले में 'हाउसफुल 5', 'रेड 2' और 'थामा' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग भले कम थी लेकिन कमाई की रफ्तार बाद में बढ़ी थी, जिसकी वजह से ये हिट रहीं. जबकि 'तू मेरी मैं तेरा…' के आगे 'धुरंधर' दीवार बनकर खड़ी है. ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्म सॉलिड एडवांस बुकिंग के बाद पहले दिन कितनी कमाई कर पाती है. माना जा रहा है कि ये 8-10 करोड़ के साथ खाता खोल पाएगी.
यह भी पढ़ें: 59 साल पहले आई धर्मेंद्र की इस फिल्म ने कमाए थे 17 करोड़, मुट्ठी भर था बजट! थिएटर्स में 50 हफ्ते तक चली थी मूवी
'धुरंधर' को मिला क्रिसमस का फायदा
वहीं, अगर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की कमाई की बात की जाए तो इसे क्रिसमस का फायदा मिलता दिख रहा है. फिल्म की रिलीज को आज यानी कि क्रिसमस पर 21 दिन हो गए हैं. सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 22.38 करोड़ का कलेक्शन महज रात 8 बजे तक कर लिया है. इसकी कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है, जिसके बाद इसका कुल इंडिया कलेक्शन 629.88 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए आगे बढ़ रही है. माना जा रहा है कि फिल्म के क्रिसमस वीकेंड और न्यू ईयर 2026 का भरपूर फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ‘हर कोई सलमान नहीं होता’, ‘तू मेरी मैं तेरा…’ में एक और गाने का रीमिक्स, कार्तिक आर्यन की हो रही किरकिरी
आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि इसका बजट 280 करोड़ है. इस बजट में फिल्म के दोनों पार्ट शूट हुए हैं. अभी इसके पहले पार्ट को रिलीज किया गया है जबकि फिल्म का सेकंड पार्टी अभी बाकी है, जिसे ईद के मौके पर 19 मार्च, 2026 को रिलीज किया जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि इस फिल्म का सीक्वल कितनी कमाई करता है और पहला पार्ट कहां पर जाकर थमता और कितने रिकॉर्ड्स को तोड़ता है.