The 50 Vs Bigg Boss: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' दर्शकों को बेहद पसंद आता है. इस शो का अपना फैनबेस है, जिनको शो का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब रियलिटी शो की दुनिया में एक नया तड़का लगने जा रहा है. जी हां, नया शो 'द 50' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच अब मोस्ट अवेटेड शो 'द 50' का नया प्रोमो आ गया, लेकिन ये प्रोमो आते ही इंटरनेट पर लोगों का अलग ही रिएक्शन देखने को मिला है. आइए जानते हैं कि 'द 50' का नया प्रोमो देखने के बाद यूजर्स का कैसा रिएक्शन है?
'द 50' का प्रोमो
'द 50' को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड नजर आ रहा था, लेकिन शो का प्रोमो आने के बाद लोगों का रिएक्शन एकदम उल्टा देखने को मिला है. एक यूजर ने शो के प्रोमो को देखने के बाद कमेंट किया ये भी बिग बॉस है. दूसरे यूजर ने कहा कि बिग बॉस को कोई बीट नहीं कर सकता. एक अन्य यूजर ने कहा कि ये नया बिग बॉस है या फिर कॉपी?
---विज्ञापन---
यूजर्स ने किया कंपेयर
एक और यूजर ने लिखा कि तो क्या बिग बॉस बस एक रिहर्सल है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिग बॉस की कॉपी. एक और ने कहा कि बिग बॉस को बीट नहीं कर सकता. एक अन्य ने कहा कि बिग बॉस की कॉपी. एक और यूजर ने लिखा कि बिग बॉस जैसा. एक और ने लिखा कि बिग बॉस लाइट. एक अन्य ने कहा कि बिग बॉस का कजिन.
---विज्ञापन---
क्या बोले नेटिजंस?
इस तरह के कमेंट्स करके लोगों ने 'द 50' को 'बिग बॉस' की कॉपी बता दिया है. सोशल मीडिया पर हर कोई यही कह रहा है किस 'द 50' एकदम बिग बॉस जैसा लग रहा है. वहीं, अगर 'द 50' के प्रोमो की बात करें तो शो के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि 'द 50' का घर एकदम 'बिग बॉस' जैसा लग रहा है.
क्या 'द 50' की होगी कोई नई स्ट्रेटेजी?
शो के प्रोमो वीडियो में जिस तरह से 'बिग बॉस' का घर होता है, वैसा ही नजर आ रहा है. इतना ही नहीं बल्कि शो के कंटेस्टेंट्स भी बिग बॉस की तरह ही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या 'द 50' क्या 'बिग बॉस' को फॉलो करेगा या फिर इस शो की कोई नई स्ट्रेटेजी होगी? अब इसका पता शो के ऑनएयर होने के बाद ही लगेगा.
यह भी पढ़ें- O Romeo के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को बीच में छोड़ क्यों गए Nana Patekar? सामने आई वजह