Sunny Deol Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सनी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है और दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इस फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है. इस बीच हम आपको सनी देओल की आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म 'बॉर्डर 2' के बाद सनी देओल किन फिल्मों में नजर आएंगे?
इन फिल्मों में नजर आएंगे सनी देओल?
रामायणम पार्ट 2
नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम' चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में सनी देओल भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का पहला पार्ट इसी दिवाली पर रिलीज किया जाएगा और फिल्म का दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा. इस फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
---विज्ञापन---
मां तुझे सलाम 2
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'मां तुझे सलाम' के सीक्वल का भी ऐलान हो चुका है. वैसे तो इस फिल्म के बारे में अभी कोई खास अपडेट नहीं है, लेकिन फिल्म 'गदर 2' की सफलता के बाद 2023 में इसके सीक्वल का ऐलान किया गया था.
---विज्ञापन---
गदर 3
सनी देओल की पॉपुलर फिल्म 'गदर 2' की इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान हो चुका है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है.
अपने 2
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' भी इस लिस्ट में आती है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहद प्यार मिला था. साल 2020 में फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई. इतना ही नहीं बल्कि सुनने में ये भी आया था कि 2025 में धर्मेंद्र के निधन के बाद इसे रोक दिया है, लेकिन फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने इन बातों का खंडन कर दिया था. साथ ही कहा था कि ये फिल्म धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि के रूप में बनाई जाएगी.
जाट 2
साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' भी इस लिस्ट में है. इस फिल्म का सीक्वल भी बन रहा है. फिल्म 'जाट 2' का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.
बॉर्डर 3
फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है. फिल्म की सफलता को देखने के बाद मेकर्स ने इसकी तीसरे पार्ट यानी 'बॉर्डर 3' का भी ऐलान कर दिया है. हालांकि, अभी तुरंत इस प्रोजेक्ट को शुरू नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- क्या सच में बांद्रा की हर बिल्डिंग में है करिश्मा कपूर का फ्लैट? Akshay Kumar के स्टेटमेंट पर एक्ट्रेस का जवाब