बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अक्सर तंबाकू और शराब जैसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हुए नजर आ जाते हैं. इन ऐड्स को लेकर अक्सर बहस छिड़ जाती है. भले ही ऐसे ब्रांड्स में मोटी कमाई होती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर सितारों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. ट्रोल्स का मानना है कि पब्लिक फिगर होने के नाते उनकी एक सामाजिक जिम्मेदारी होती है, जिसका खासकर युवाओं पर भी प्रभाव पड़ता है. लेकिन पिछले कुछ समय से एक्टर तंबाकू और शराब के ऐड को ठुकरा दे रहे हैं. ऐसे में अब सुनील शेट्टी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने करोड़ों रुपये का तंबाकू ऐड को ठुकरा दिया है. उनका साफ कहना है कि वो किसी ऐसी चीज का प्रचार नहीं कर सकते, जिस पर उन्हें खुद विश्वास ना हो.
तंबाकू का विज्ञापन ठुकराने पर क्या बोले सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी हिंदी सिनेमा के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने कभी भी तंबाकू ब्रांड को प्रमोट नहीं किया. बल्कि उन्हें करोड़ों के रुपये के ऑफर आ चुके हैं. ऐसे में हाल ही में एक्टर ने PeepingMoon पॉडकास्ट के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से जुड़ी काफी कुछ चीजें शेयर की.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
सुनील शेट्टी ने बताया कि वह अपनी सेहत के बहुत आभारी हैं. उनका शरीर ही उनकी असली ताकत है, जिसकी वजह से उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला. ऐसे में वो उस चीज का प्रचार नहीं कर सकते जो सेहत के लिए नुकसानदेह हो. उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने बच्चों के लिए एक अच्छी मिसाल छोड़ना चाहते हैं. उन्हें लगा था कि वो उनके लिए विरासत में क्या छोड़ेंगे. सुनील के मुताबिक, भले ही वे आज पहले की तरह हर फिल्म में नजर नहीं आते, लेकिन आज भी 17–20 साल के युवा उन्हें प्यार और सम्मान देते हैं, और यही उनके लिए सबसे बड़ी बात है.
सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का ऑफर
सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें एक तंबाकू ब्रांड की तरफ से पूरे 40 करोड़ रुपये के विज्ञापन का ऑफर मिला था. लेकिन, उन्होंने साफ मना कर दिया. एक्टर ने कहा कि क्या लगता है कि वो ऐसे ऑफर में फंस जाएंगे? वो ऐसा नहीं करेंगे. सुनील शेट्टी कहते हैं कि हो सकता हो कि उस समय पैसों की जरूरत रही हो लेकिन फिर भी अभिनेता ने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. सुनील ने कहा कि वो किसी ऐसी चीज का प्रचार नहीं कर सकते, जिस पर उन्हें खुद भरोसा नहीं है.
यह भी पढ़ें: Border 2 में दिखा बड़ा ट्विस्ट, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना भी आएंगे नजर, सीन आंखों में ला देगा आंसू
सुनील ने कहा कि ऐसे ऐड करने से उनके परिवार अहान, अथिया और राहुल सब पर असर पड़ता और छवि पर दाग लगता है. यही वजह है कि उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें फिर किसी ऐसे विज्ञापन का ऑफर नहीं मिला था. आपको बता दें कि इसके पहले कई सेलिब्रिटीज भी ऐसे ऑफर्स को ठुकरा चुके हैं. इसमें अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने पान मसाला ब्रांड्स का विज्ञापन किया और ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं.