Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक एक्टर की खूब चर्चा होती है. इस बीच अब एक बार फिर से सोनू सूद सुर्खियों में आ गए हैं. अब सोनू सूद ने काम ही ऐसा किया है कि हर कोई उनकी बातें कर रहा है और उनकी तारीफों के पुल बांधता नहीं थक रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर सोनू ने ऐसा क्या किया है?
क्यों हो रही सोनू सूद की चर्चा?
दरअसल, सोनू सूद ने गुजरात की वराही गौशाला की मदद के लिए दिल खोलकर दान किया है. ये तो सभी जानते हैं कि सोनू सूद अपने अच्छे काम के लिए जाने जाते हैं. एक्टर हमेशा ही किसी ना किसी की मदद करते रहते हैं. इस बीच अब सोनू ने गायों की देखभाल और उनके बेहतर जीवन के लिए 22 लाख रुपये दान किए हैं.
---विज्ञापन---
सोनू सूद ने की मदद
सोनू द्वारा दी गई इस रकम का इस्तेमाल गायों के खाने-पीने, इलाज और रहने की सुविधाओं के लिए किया जाएगा. सोनू हमेशा ही बिना किसी को बताए लोगों की मदद करते नजर आते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है, लेकिन जैसे ही ये खबर सामने आई, तो इसने लोगों का दिल जीत लिया और हर कोई एक्टर की जमकर मदद कर रहा है.
---विज्ञापन---
यूजर्स ने भी की तारीफ
सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच सोनू की खूब चर्चा हो रही है. एक यूजर ने सोनू की तारीफ करते हुए लिखा कि रियल हीरो. दूसरे यूजर ने कहा कि सोनू के जैसा दिल सबका नहीं होता. एक अन्य यूजर ने कहा कि जो दूसरों का दर्द समझते हैं, वहीं सच्चे और अच्छे इंसान होते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि सबका हीरो. एक और ने कहा कि सोनू के जैसे लोग राजनीति में होने चाहिए. इस तरह यूजर्स अभिनेता की तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि सोनू अक्सर ही किसी ना किसी की मदद करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar 2 का बजट रिवील, पहले पार्ट से भी ज्यादा हुए खर्च, 2026 की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री