Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के हर एक पोस्ट को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड रहते हैं. किंग खान का पोस्ट जैसे ही आता है, तो वायरल हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और इस वक्त इंटरनेट पर शाहरुख खान का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है. आइए जानते हैं कि शाहरुख के इस पोस्ट में ऐसा क्या है, जो वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान का पोस्ट वायरल
दरअसल, किंग खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शाहरुख खान ने मुंबई पुलिस के पोस्ट को री-पोस्ट किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए किंग खान ने इसके कैप्शन में लिखा है 70 मिनट नहीं, पूरी जिंदगी का सवाल है और मुंबई पुलिस ने हमारी सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है, धन्यवाद. @मुंबईपुलिस, @CPMumbaiPolice आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए और सोशल मीडिया पर 10 शानदार सालों के लिए हार्दिक बधाई.
---विज्ञापन---
क्या है मुंबई पुलिस का पोस्ट?
मुबंई पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा कि तू हां कर या ना कर, यह तेरा अधिकार है, K K K किरण.’ मुंबई पुलिस ने इसके जरिए महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति सचेत किया था. इसके अलावा पोस्ट में उन्होंने शाहरुख खान के डायलॉग को भी बदलकर लिखा है कि डर सिर्फ K K K कानून का होना चाहिए.
---विज्ञापन---
मुंबई पुलिस के 10 साल पूरे
इसके अलावा पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर की अवेयरनेस के लिए इतनी क्रिएटिव पोस्ट शेयर की है, जिसे खुद शाहरुख खान भी लाइक किए बिना नहीं रह पाए. किंग खान ने अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस के 10 साल पूरे होने पर बधाई दी है.
यूजर्स ने जमकर दिया रिएक्शन
किंग खान का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि शाहरुख खान का अपना तगड़ा फैनबेस है. फैंस किंग खान के हर पोस्ट पर जमकर रिएक्शन देते हैं. इस पोस्ट पर भी लोगों ने अपना खूब रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें- Battle Of Galwan के लिए Salman Khan ने चार्ज किए इतने करोड़, बाकी स्टार्स की फीस क्या?