TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

ना Kangana ना Alia, कौन हैं वो एक्ट्रेस जिसे मिले अब तक सबसे ज्यादा National Film Award?

Actress who won National Film Award: इस एक्ट्रेस ने साल 1974 में अपना फिल्मी डेब्यू किया था, इन्हें अब तक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड मिले हैं।

pic credit-instagram
Actress who won National Film Award: नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। इस अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल होना हर सेलिब्रिटी का सपना होता है। कई बॉलीवुड एक्टर्स इस अवॉर्ड से नवाजे गए हैं, आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा अवॉर्ड से नवाजा गया है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कृति सेनन (Kriti Sanon) को गंगूबाई काठियावाड़ी और मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। लेकिन इस लिस्ट में आलिया भट्ट या कृति सेनन का नाम शामिल नहीं है, तो अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये नाम है किसका जिसने सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। कौन है ये एक्ट्रेस? ये नाम कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) का है। शबाना आजमी को अब तक इंडस्ट्री में 5 से ज्यादा बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है, उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से 1974 में डेब्यू किया था, इस फिल्म के लिए उन्हें पहली बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद शबाना ने महेश भट्ट की फिल्म अर्थ (1982) के लिए अवॉर्ड जीता। साल 1983 में मृणाल सेन की फिल्म कंधार के लिए नवाजा गया और गौतम घोष की फिल्म पार (1984) के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद उन्हें विनय शुक्ला की फिल्म गॉडमदर के लिए भी अवॉर्ड मिला, जो 1998 में हुई रिलीज हुई थी। हाल ही में इन्हें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था, इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ इनकी केमेस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी। ये भी पढ़ें-Deepfake वीडियो बनने वाले शख्स की गिरफ्तारी पर बोलीं Rashmika Mandanna कंगना रनौत को तीन बार मिला ये अवॉर्ड इनके अलावा इंडस्ट्री में बाकि एक्ट्रेस की अगर की बात करें तो कंगना रनौत ने साउथ एक्ट्रेस शारदा के साथ तीन बार ये अवॉर्ड जीता है। तब्बू, स्मिता पाटिल, शोभना और अर्चना को उनके करियर में दो बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया है, साथ ही विद्या बालन और डिंपल कपाड़िया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एक बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।  


Topics:

---विज्ञापन---