TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

केएल राहुल-अथिया शेट्टी और अरशद वारसी के नाम पर फर्जीवाड़ा, 3 कर्मचारियों पर केस दर्ज, करोड़ों किए गबन

केएल राहुल-अथिया शेट्टी और अरशद वारसी के नाम पर एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एडवर्टाइजमेंट फर्म के 3 कर्मचारियों ने तीनों स्टार्स के नाम पर फर्जीवाड़ा बताकर करोड़ों रुपये गबन किए हैं. चलिए बताते हैं पूरा मामला.

केएल राहुल-थिया शेट्टी और अरशद वारसी के नाम पर फर्जीवाड़ा (File Photo)

क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी समेत बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी के नाम पर खुद की एडवर्टाइजमेंट फर्म में करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया है. तीनों सेलेब्स के नाम पर फर्जी प्रोजेक्ट दिखाकर खुद के एडवर्टाइजमेंट फर्म से पैसे गबन करने के आरोप में एजेंसी के तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों सेलिब्रिटीज का नाम इस्तेमाल कर जालसाजी की थी. बताया जा रहा है कि इसकी वजह से कंपनी को 1.41 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

सितारों के नाम पर तैयार किए जाली इनवॉइस और ई-मेल

FIR से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित एक एडवर्टिजमेंट एजेंसी मीडिया फर्म के तीन कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, बताया जा रहा है कि वो फर्जी प्रोजेक्ट का बिल बनाकर और भुगतान को मंजूरी देने के लिए मशहूर हस्तियों के जाली सिग्नेचर और इनवॉइस करके कंपनी से 1.41 करोड़ रुपये के गबन किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 31 दिन बाद भी ‘धुरंधर’ का भौकाल जारी, पहले वीकेंड कैसा रहा Ikkis का हाल?

---विज्ञापन---

वहीं, पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अभिनेत्री अथिया शेट्टी और उनके पति क्रिकेटर केएल राहुल के फर्जी इनवॉइस और अभिनेता अरशद वारसी के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर फर्जी प्रोजेक्ट को अंजाम दिया. इस प्रोजेक्ट के जरिए उन्होंने पैसे का हेरफेर किया. आरोपियों की पहचान ऋषभ सुरेखा, यश नागरकोटी और आशय शास्त्री के रूप में हुई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर दर्ज की है. एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं और वित्तीय लेन-देन का सत्यापन कर रहे हैं. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. शिकायत 28 वर्षीय जेनी एंथोनी ने दर्ज कराई है, जो इस एडवर्टाइज कंपनी के कर्मचारी हैं.

यह भी पढ़ें: India’s Got Talent 11 Winner: ‘अमेजिंग अप्सरास’ ने जीता ताज, ट्रॉफी के साथ कितना मिला कैश, कौन बना रनरअप?

कैसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा?

बहरहाल, अगर फर्जीवाड़ के खुलासे की बात की जाए तो पुलिस ने बताया कि सुरेखा ने जुलाई 2023 में वरिष्ठ प्रबंधक-ग्राहक सेवा (इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग) के तौर पर कंपनी को ज्वॉइन किया था. उनके पास ब्रैंडिंग इन्फ्लुएंसरों के साथ संपर्क स्थापित करने और परियोजना के ऑपरेशंस की देखरेख के लिए जिम्मेदार थी. उन्हें फाइनेंस डिपार्टमेंट और कंपनी के सीईओ को परियोजना के विवरण से अवगत कराने का भी अधिकार था.

बताया जा रहा है कि कंपनी में शामिल होने के बाद, सुरेखा ने अपनी मां के इलाज का हवाला देते हुए कंपनी से 15 लाख रुपये का ब्याज-मुक्त एडवांस लिया. अगस्त 2024 में, उन्होंने शास्त्री की मदद से कथित तौर पर अभिनेत्री दीया मिर्जा को लेकर हैवल्स के लिए एक विज्ञापन का प्रोजेक्ट हासिल किया और कंपनी को सूचित किया कि प्रोडक्शन हाउस, हुरे मूवीज को 31 लाख रुपये देने हैं हालांकि, उन्होंने कथित तौर पर हुरे मूवीज के सीईओ यश नागरकोटी को बताया कि परियोजना का मूल्य 62 लाख रुपये था, जिसके कारण विवाद हुआ और कंपनी को एक्स्ट्र पैसे देने पड़े थे.

यह भी पढ़ें: 27 साल से एक्टिंग से दूर है अमिताभ बच्चन की हीरोइन, कभी 300 फिल्में करके 1 झटके में छोड़ी थी इंडस्ट्री

एफआईआर में आगे बताया गया कि कंपनी को बाद में उस साजिश का पता चला, जिसमें तीनों आरोपियों ने कथित तौर पर जानी-मानी कंपनियों के नाम पर जाली बिल बनाए थे. आरोप है कि 52 लाख रुपये से अधिक की रकम सुरेखा के निजी बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी. आगे की जांच में पता चला कि सुरेखा ने कथित तौर पर कंपनी की आधिकारिक ईमेल आईडी का दुरुपयोग करते हुए टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों और क्लाइंट से बातचीत करते समय अधिकृत प्रतिनिधियों का रूप धारण किया. उन पर अथिया शेट्टी के हस्ताक्षर जाली बनाने और अभिनेता अरशद वारसी के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर काल्पनिक परियोजनाओं के लिए धोखाधड़ी से धनराशि प्राप्त करने का भी आरोप है.


Topics:

---विज्ञापन---