TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Animal में रणबीर को थप्पड़ मारने वाले सीन पर चिल्ला पड़ीं Rashmika, बोलीं- कुछ समझ नहीं आ रहा था

Rashmika Mandana Talks About Slapping Ranbir Kapoor: रश्मिका ने रणबीर को थप्पड़ मारने वाले सीन को लेकर खुलकर बात की है और बताया है फिल्म में ये सीन शूट करते वक्त उन्होंने अपने डायरेक्टर को याद किया था।

image credit-instagram
Rashmika Mandana Talks About Slapping Ranbir Kapoor: रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)  स्टारर एनिमल को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फिल्म को लेकर अभी भी बज बन हुआ है। संदीप वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर दमदार कमाई की है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, (Rashmika  Mandana) अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, रणबीर कपूर और बॉबी देओल के किरदार की हर जगह तारीफ हो रही है। थप्पड़ मारने के बाद खुद को नहीं संभाल पाईं एक्ट्रेस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजली का रोल प्ले किया है। कहानी में एक ऐसा सीन आता है, जहां रश्मिका रणबीर को थप्पड़ मारती हैं। उनके लिए रणबीर के साथ ये सीन करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, रश्मिका मंदाना खुद इस सीन को करते वक्त फूट-फूट रोईं थीं। रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सीन को लेकर शूट के पीछे की सच्चाई बताई है। शूट करते वक्त संदीप रेड्डी वांगा की ये बात आई याद रश्मिका ने इंटरव्यू के दौरान बताया है, संदीप वांगा हमसे बोलते हैं, जब भी कोई सीन करो तो उसे फील करो और मैं इस सीन को करते वक्त बहुत रोई हूं, मैंने रणबीर को थप्पड़ मारा और मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी और मैंने रणबीर से जाकर पूछा तुम ठीक हो। रश्मिका ने बताया वो सीन शूट करते वक्त बहुत परेशान हो गई थीं, फिर उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की बात याद आई कि सीन को करते वक्त बस उसे फील करो उसके बाद एक टेक में पूरा सीन शूट हुआ। ये भी पढ़ें-ऐसे ही ‘भाभी 2’ नहीं बन गईं Triptii Dimri 'एक्शन और कट के बीच का कुछ याद नहीं' रश्मिका बताती हैं, मैं समझ ही नहीं पा रही थी मेरे साथ क्या हो रहा है, वो बताती हैं उन्हें एक्शन और कट बोलने के बीच का कुछ भी याद नहीं था, उनका दिमाग एक दम ब्लैंक हो गया था, वो आगे कहती हैं कि मैं खुद से हैरान थी कि मैंने एक टेक में ये सीन शूट किया। बहरहाल रश्मिका की एक्टिंग उनके फैंस को बहुत पसंद आई है और फिल्म ने 900 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।


Topics:

---विज्ञापन---