2026 Second Flop Film on Box Office: साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. अभी साल के सिर्फ 14 दिन ही बीते हैं, लेकिन दो बड़ी फिल्में टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी है. आज हम आपको साल 2026 की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो मोटे बजट और पॉपुलर स्टार्स के रहते हुए भी फ्लॉप हो गई. आइए जानते हैं कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं?
फिल्म 'द राजा साब'
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'द राजा साब' है. इस फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट और मोटे बजट के बाद भी ये टिकट खिड़की पर डूबती नजर आ रही है. प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस जितनी तगड़ी ओपनिंग लेकर आई, उसी रफ्तार से फिल्म टिकट खिड़की पर धड़ाम से गिर भी गई.
---विज्ञापन---
450 करोड़ रुपये का बजट
3 घंटे 10 मिनट की इस फिल्म ने महज 6 दिन में ही मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और फिल्म के मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट करीबन 450 करोड़ रुपये है और इसे रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी ये फिल्म अपना बजट नहीं निकाल पाई है.
---विज्ञापन---
'द राजा साब' का कलेक्शन
sacnilk के अनुसार, इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक सिर्फ 120.43 करोड़ रुपये ही हुआ है, जो उम्मीद के हिसाब से बेहद कम है. फिल्म के बजट के हिसाब से इसे अभी 329.57 करोड़ रुपये और चाहिए, तब जाकर ये अपने बजट को निकाल पाएगी.
फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज के लिए तैयार
फिल्म की लगातार गिरती कमाई मेकर्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि अगर ये अपना कलेक्शन नहीं निकाल पाई, तो मेकर्स को तगड़ा झटका लगेगा. इसका एक कारण ये भी है कि कुछ ही दिन में सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' भी रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में फिल्म 'द राजा साब' के लिए कलेक्शन करना एक बड़ी चुनौती बन गया है. वहीं, अगर पहली फ्लॉप फिल्म की बात करें तो 'इक्कीस' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
यह भी पढ़ें- ईशा मालवीय के बाद विवियन डीसेना ने छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’, आखिर क्या है वजह?