Mardaani 3 Box Office Collection Day 2: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है. फिल्म को टिकट खिड़की पर दो दिन हो गए हैं, लेकिन ये उम्मीद के हिसाब से कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म का ओपनिंग डे भी कुछ खास नहीं रहा और अब दूसरे दिन के कलेक्शन में भी कुछ खास नंबर नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है?
फिल्म 'मर्दानी 3' का कलेक्शन
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' के कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 3.84 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि, अभी ये इस फिल्म के शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव हो सकता है.
---विज्ञापन---
ओपनिंग डे की कमाई
इसी के साथ अगर फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो ये फिल्म अभी 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी टाइम ले सकती है. जी हां, फिल्म ने दो दिन में सिर्फ 7.84 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, अगर इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 'मर्दानी 3' ने अपने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ का कारोबार किया है.
---विज्ञापन---
फिल्म 'बॉर्डर 2'
गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की इस फिल्म के रिलीज होने से पहले सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' टिकट खिड़की पर आ गई थी. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की थी. अब दोनों फिल्मों में कमाई को लेकर एक-दूसरे से आगे जाने की होड़ है. लेकिन रानी की फिल्म की कमाई के आंकड़े कुछ खास नहीं है.
संडे कलेक्शन से उम्मीद
बता दें कि रानी की फिल्म 'मर्दानी 3' की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन फिल्म की कमाई उस हिसाब से नहीं हो रही है, जितनी उम्मीद की जा रही थी. अब फिल्म के संडे कलेक्शन से उम्मीद है. देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म वीकेंड पर भी कमाई करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor के वेलवेट गाउन की कीमत क्या? जिसमें एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया हैवी बेबी बंप