बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन के बाद से ही उनकी संपत्ती को लेकर काफी विवाद चल रहा है. हालांकि यह मामला तब ज्यादा गरमा गया,जब संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा से ये मांग कर दी की है कि वो संजय कपूर संग हुए तलाक के पेपर दिखाएं. दरअसल करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक 2016 में हुआ था. इतना ही नहीं कोर्ट ने प्रिया की याचिकी पर सुनवाई करते हुए करिश्मा को नोटिस जारी कर दिया है. कोर्ट ने उन्हें दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है. हालांकि, अब इस मामले में दिवंगत संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर का बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra ने बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज तोहफा, ‘Vvan’ का फर्स्ट लुक टीजर हुआ जारी
---विज्ञापन---
संजय कपूर की बहन का बयान आया सामने
आपको बता दें कि मंदिरा कपूर ने बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का साथ दिया है. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, ये जो कुछ किया जा रहा मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. पहली बात तो यह है कि अगर मेरे भाई को उनसे (प्रिया) कोई बात करनी होती, तो वो शादी के दौरान ही कर देते. यही कारण है कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वो ये सब क्यों कर रही हैं.” मंदिरा ने आगे बताया, “मुझे ऐसा लगता है कि तलाक गोपनीय मामला होता है. दोनों (करिश्मा-संजय) के बच्चे हैं. ऐसा नहीं है कि बिना बच्चों के तलाक हो जाता है.” मंदिरा ने आगे कहा "मुझे नहीं लगता है कि यह मामला किसी और का निजी मामला है. सिवाय उन दो लोगों के जो इसमें शामिल हैं."
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले IMDb पर छाई शाहरुख खान की ‘King’, 2026 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
कैसे हुई थी संजय कपूर की मौत?
आपको बता दें कि संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. दरअसल संजय कपूर एक बिजनेसमैन थे. वो अपनी पीछे 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं, जिसकी वजह से परिवार में कानूनी जंग जारी हो गया है.