Ikkis Cast Fees: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'इक्कीस' हर रोज अपनी रिलीज के करीब आ रही है. इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है और अगस्त्य नंदा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस बीच फिल्म की कास्ट की फीस को लेकर चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को कितनी फीस मिली और बाकी स्टार्स पर मेकर्स ने कितने रुपये खर्च किए हैं?
फिल्म 'इक्कीस' की कास्ट की फीस
सिमर भाटिया
---विज्ञापन---
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू करने के लिए तैयार है. इस फिल्म के लिए सिमर ने सिर्फ 5 लाख रुपये की फीस चार्ज की है.
---विज्ञापन---
अगस्त्य नंदा
फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए अगस्त्य नंदा ने 70 लाख रुपये बतौर फीस लिए हैं.
धर्मेंद्र
ये तो सभी जानते हैं कि फिल्म 'इक्कीस' धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म में हीमैन का बेहद अहम रोल नजर आने वाला है. फिल्म के लिए धर्मेंद्र को 20 लाख रुपये की फीस मिली है.
जयदीप अहलावत
अभिनेता जयदीप अहलावत भी इस फिल्म में बेहद अहम रोल में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्हें 50 लाख रुपये की फीस मिली है.
फिल्म 'इक्कीस'
गौरतलब है कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को 1 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, ये फिल्म पहले 25 दिसंबर 2025 को सिनामाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया और अब ये नए साल के खास मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
बॉक्स ऑफिस पर बनी है 'धुरंधर'
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' अपना कमाल दिखा रही है. ये फिल्म जबसे बॉक्स ऑफिस पर आई है, तबसे ही बेहद कमाल की कमाई कर रही है. ऐसे में फिल्म 'इक्कीस' के लिए ये चुनौती साबित हो सकती है. हालांकि, इसका पता फिल्म की रिलीज के बाद ही पता लगेगा.
यह भी पढ़ें- Call Of Duty के को-क्रिएटर की कार हुई क्रैश, भयंकर एक्सीडेंट में चली गई Vince Zampella की जान