TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Border 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री, ‘घर कब आओगे’ गाने में दिखी झलक? जानिए वायरल फोटो की सच्चाई

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों काफी चर्चा में है. बीती शाम को इस फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' को रिलीज किया गया. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि फिल्म से उनकी झलक सामने आई है चलिए बताते हैं सच्चाई.

Border 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री? (Photo- X)

Border 2 Akshaye Khanna: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसे रिपब्लिक डे के मौके पर 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. बीती शाम बेहद ही स्पेशल रही है, जिसमें गाना 'घर कब आओगे' रिलीज किया गया. ये गाना 'बॉर्डर' का 'संदेशे आते हैं' का रीमेक है. इसे लोंगेवाला में जवानों के बीच लॉन्च किया गया. ऐसे में अब सोशल मीडिया अक्षय खन्ना की भी फोटो वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह भी इस गाने का हिस्सा हैं. चलिए बताते हैं इस वायरल फोटो की सच्चाई.

'धुरंधर' की रिलीज और 'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च के बाद चर्चा जोरों पर थी और दर्शकों की डिमांड थी कि इस फिल्म में अक्षय खन्ना को भी होना चाहिए था, जिसके बाद खबर सामने आई थी कि पहले पार्ट के साथ इसकी कहानी को कनेक्ट किया गया है और अब फिल्म के इस गाने के रिलीज के बाद चर्चा जोरों पर है कि अक्षय खन्ना भी इस गाने में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो भी वायरल हो रही है.

---विज्ञापन---

Photo- Tahir Jasus

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मर्द ऐसी लड़कियों को…’, करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में थी ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस, छलका ब्रेकअप का दर्द

क्या है 'बॉर्डर 2' से वायरल अक्षय खन्ना की फोटो की सच्चाई?

अगर 'बॉर्डर 2' के इस गाने से वायरल हुई अक्षय खन्ना की फोटो की बात की जाए तो ये एआई फोटो है. अक्षय इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. अक्षय की फोटो को फोटोशॉप करके उनका चेहरा लगाया गया है. बस इसी तस्वीर को देखकर फैंस हैरान हो गए और क्यूरियोसिटी हो गई कि अक्षय खन्ना भी फिल्म में होंगे. लेकिन, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वह इस गाने का हिस्सा नहीं है. आपको बता दें कि फिल्म का टीजर और गाना जब रिलीज किया गया तो इसमें अक्षय खन्ना नहीं दिखाई दिए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में उनका कैमियो हैं. वह सुनील शेट्टी के साथ फिल्म में कैमियो करेंगे. लेकिन, इसमें एक ट्विस्ट होगा.

यह भी पढ़ें: TRP Report: टीवी टीआरपी में नंबर 2 पर आया ‘अनुपमा’, जानिए टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 1 पर कौन?

'बॉर्डर 2' कब होगी रिलीज?

इसके साथ ही अगर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज की बात की जाए तो इसे 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 'बॉर्डर' के सीक्वल में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ ही मोना सिंह, आन्या सिंह और मेधा राणा अहम रोल में हैं. फैंस इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं.


Topics:

---विज्ञापन---