TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Dhurandhar 2 का बजट रिवील, पहले पार्ट से भी ज्यादा हुए खर्च, 2026 की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री

Dhurandhar 2 Budget Reveal: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को लोगों ने बेहद प्यार दिया है और इसने जमकर कमाई की है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अभी भी पकड़ बरकरार है.

2026 most expensive film. image credit- social media

Dhurandhar 2 Budget Reveal: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है. फिल्म जबसे रिलीज हुई है, तबसे ही इसने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है और ये जमकर कमाई करने में लगी हुई है. इतना ही नहीं बल्कि जल्द ही फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है, जिसको लेकर लोगों में अभी से एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इस बीच फिल्म 'धुरंधर 2' का बजट रिवील हो गया है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने में कितना खर्चा हुआ है?

फिल्म 'धुरंधर पार्ट 2' का बजट

दरअसल, फिल्म 'धुरंधर 2' के बजट की अगर बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्शन ड्रामा फिल्म 'धुरंधर पार्ट 2' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है. वहीं, अगर इसके पहले पार्ट के बजट की बात करें को इसे बनाने में लगभग 225 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. वहीं, अगर फिल्म के पहले पार्ट के कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

---विज्ञापन---

2026 की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री

फिल्म 'धुरंधर 2' का बजट इसके पहले पार्ट से भी ज्यादा है. ऐसे में ये तो साफ है कि इस फिल्म को बनाने में मोटा पैसा खर्च हुआ है. इसी के साथ फिल्म साल 2026 की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री कर चुकी है. साल 2026 की सबसे महंगी हिंदी फिल्मों की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायणम्' है, जिसका बजट 900 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि दोनों पार्ट की कुल लागत 1600 करोड़ रुपये बताई गई है.

---विज्ञापन---

इन फिल्मों का बजट क्या?

साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में दोनों पार्ट्स का बजट 4000 करोड़ भी कहा गया है. इसके अलावा शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' भी इसमें शामिल है. इस फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया गया है. इसके अलावा सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसका बजट लगभग 230 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

संजय लीला भंसाली की फिल्म भी शामिल

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वार' भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 4-5 करोड़ में बनी वो फिल्म, जिसने अपने बजट से 7 गुना ज्यादा कमाया, 13 फिल्मफेयर जीतकर बनाया था रिकॉर्ड


Topics:

---विज्ञापन---