Tanya Deol, Bobby Deol: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार हैं, जिनके पास बेशुमार दौलत है. आज हम आपको हिंदी सिनेमा के उस 'विलेन' के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक काम किया है, लेकिन उनकी नेटवर्थ उनकी वाइफ के आस-पास भी नहीं है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
बॉबी देओल
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बॉबी देओल हैं. फिल्म 'एनिमल' में बतौर विलेन पॉपुलर होने वाले बॉबी ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है. भले ही बॉबी देओल कितना ही ग्लैमर क्यों ना चुराते हों, लेकिन उनकी वाइफ तान्या देओल लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं.
---विज्ञापन---
तान्या को विरासत में मिली दौलत
इस बीच हम आपको बता रहे हैं कि दोनों की नेटवर्थ बहुत फर्क है. हालांकि, तान्या को अक्सर उनके पति के साथ इवेंट्स में देखा जाता है. नेटवर्थ के मामले में बॉबी देओल से उनकी वाइफ काफी आगे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2010 में तान्या के पिता का निधन हो गया था. उनके पिता के निधन के बाद तान्या को करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली थी.
---विज्ञापन---
तान्या की नेटवर्थ बॉबी से कम
इस हिसाब से तान्या की नेटवर्थ बॉबी देओल से ज्यादा बताई जाती है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि बॉबी की नेटवर्थ कम है. एख्टर फिल्मों में एक्टिव हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 66 करोड़ रुपये बताई जाती है, लेकिन तान्या के मुकाबले बॉबी के पास कम ही नेटवर्थ है. इतना ही नहीं बल्कि दोनों ही लग्जरी लाइफ जीते हैं और एक-दूसरे के साथ रहते हैं.
सक्सेसफुल इंटीरियर डिजाइनर हैं तान्या
इसके अलावा अगर तान्या की बात करें तो तान्या एक सक्सेसफुल इंटीरियर डिजाइनर और बिजनेसवुमन हैं. इतना ही नहीं बल्कि तान्या का खुद का फर्निशिंग स्टोर भी है और वो अपने काम और परिवार पर बेहद फोकस करती हैं. वहीं, अगर तान्या की सोशल लाइफ की बात करें तो वो इससे दूर ही रहना पसंद करती हैं.
यह भी पढ़ें- Emraan Hashmi संग रोमांस पर क्या बोलीं जोया अफरोज? Taskaree में साथ काम करने पर दिया रिएक्शन