BORDER 2 Ghar Kab Aaoge Teaser Review: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म को सिनेमाघरों में 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. ऐसे में जहां फिल्म से स्टार्स की झलक सामने आई है वहीं, अब इसके टीजर के बाद इसका गाना 'घर कब आओगे' का टीजर रिलीज किया गया है, जिसकी पहली झलक ने इस एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.
फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' का टीजर टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जिसमें फिल्म का गाने की झलक देखते ही बन रही है. इस गाने को चार सिंगर्स ने मिलकर गाया है. इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर्स हैं, जिनकी आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने का नया वर्जन भी दिल को छू रहा है. उनकी आवाज में इस गाने के लिरिक्स को महसूस किया जा सकता है, जो गुजरे जमाने में रिलीज की गई 'बॉर्डर' की याद दिला रहा है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: चौथे संडे भी बॉक्स ऑफिस पर गरजी ‘धुरंधर’, कौड़ियों की मोहताज हुई इस सुपरस्टार की फिल्म
---विज्ञापन---
'घर कब आओगे' का ऑरिजनल वर्जन 'संदेशे आते हैं'
आपको बता दें कि 'बॉर्डर 2' में फिल्माया गया गाना 'घर कब आओगे' का ऑरिजनल वर्जन 'संदेशे आते हैं' है, जिसे सोनू निगम ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया था. इसे सोनू निगम के साथ ही रूप कुमार राठौर ने गाया था. उनकी आवाज में ये गाना आज भी पॉपुलर है, जिसका म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था और लिरिक्स जावेद अख्तर ने तैयार किया था. वहीं, 'बॉर्डर 2' के लिए इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने दिया है. अगर गाने की रिलीज की बात की जाए तो इसे 2 जनवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा.
यहां देखें 'घर कब आओगे' का वीडियो
यह भी पढ़ें: ‘उन्हें सोलो करना चाहिए…’, Akshaye Khanna ने ‘दृश्यम 3’ के लिए मांगे थे 21 करोड़? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
लोगों ने बताया '2026 का सबसे बड़ा गाना'
इसके साथ ही अगर 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' के टीजर पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो इस गाने को अभी टीजर ही रिलीज किया गया है, जिसे लेकर लोगों का कहना है कि ये 2026 का सबसे बड़ा गाना है. वहीं, सोनू निगम की आवाज में एक बार फिर से इस गाने ने लोगों को पुराने दिनों की याद दिला दी, जब इस फिल्म ने थिएटर में रिलीज के बाद लोगों की आंखों को नम कर दिया था. इसके साथ ही कुछ ने तो इस गाने को इंडियन आर्मी की आत्मा बता दिया. गौरतलब है कि 'बॉर्डर' का गाना 'संदेशे आते हैं' आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है. गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर इस गाने की गूंज सुनाई देती है साथ ही आर्मी कैंप में अक्सर ये गाना सुनने के लिए मिल ही जाता है. ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म 'बॉर्डर 2' में इसका रिक्रिएट वर्जन लोगों को कितना पसंद आता है.