बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन वो अब अपनी एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. साजिद खान कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए काफी मशहूर है. लेकिन इस बार वो कुछ हटकर बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार साजिद खान की फिल्म का नाम ‘हंड्रेड’ है, जिसके साथ ही खान साहब ने हॉरर जॉनर में अपना कदम रखा है. बता दें कि यह फिल्म उनके करियर का एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ना सोशल मीडिया था, ना रील्स… फिर भी 4 मिनट 15 सेकंड का ये गाना बना एवरग्रीन, जूही चावला की अदाओं ने लूटा था दिल
---विज्ञापन---
गोविंदा के बेटे यशवर्धन का बॉलीवुड में डेब्यू
आपको बता दें कि साजिद खान अपनी इस फिल्म के जरिए गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे यशवर्धन आहूजा को लॉन्च करने जा रहे हैं. इस फिल्म में यशवर्धन लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे. साजिद खान इस फिल्म में नितांशी गोयल भी नजर आने वाली है, जो ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्मों में काम कर चूकी हैं. दोनों पहली बार एक साथ बड़े पर्दे में नजर आने वाले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है कि नहीं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Border 2 Day 2 Box Office Collection: ‘बॉर्डर 2’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, ‘धुरंधर’ का हुआ बुरा हाल
किस फिल्म में नजर आएंगे यशवर्धन आहूजा ?
साजिद खान की फिल्म ‘हंड्रेड’ की शूटिंग हाल ही शुरू की गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘हंड्रेड’ की शूटिंग 23 जनवरी को शुरू की गई है. इस फिल्म की पहली शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में शेड्यूल की गई थी. बता दें कि मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग के लिए बसंत पंचमी का दिन चुना है, ताकि फिल्म पॉजिटिव वाइब्स के साथ शुरू किया जा सके. साजिद खान की फिल्म ‘हंड्रेड’ को गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया प्रोड्यूस कर रहे है. इतना ही नहीं इस फिल्म को एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स भी अपना सहयोग दे रही है. हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक खबर यह भी सामने आई थी कि साजिद खान को पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करनी पड़ी थी. लेकिन अब वो ठीक हैं और रिकवरी कर रहे हैं.