TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Aryan Khan ने कहां से की है पढ़ाई, कितनी थी Shah Rukh Khan के बेटे की 1 महीने की फीस?

Aryan Khan School Fees: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के शहजादे आर्यन खान की स्कूल फीस की जमकर चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि किंग खान के बेटे आर्यन ने कहां से पढ़ाई की है और उनकी फीस कितनी थी?

Aryan Khan. image credit- social media

Aryan Khan School Fees: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के शहजादे आर्यन खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक आर्यन की चर्चा होती रहती है. इस समय इंटरनेट पर आर्यन खान की स्कूल फीस को लेकर बातें हो रही हैं. आइए जानते हैं कि आर्यन खान के स्कूल की फीस कितनी थी?

कितनी थी आर्यन खान की स्कूल फीस?

आर्यन खान के स्कूल फीस की बात करें तो आर्यन ने दुनिया के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई की है. आर्यन खान की शुरुआती पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के सबसे चर्चित स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

---विज्ञापन---

स्कूल की सालाना फीस

इस स्कूल की फीस की बात करें तो वैसे तो हर क्लास के हिसाब से इसकी फीस अलग-अलग होती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूल की सालाना फीस 10 लाख से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. अगर महीने के हिसाब से बात करें तो मासिक आधार पर यह 80,000 से 1.5 लाख प्रति महीने के करीब हो सकती है.

---विज्ञापन---

लंदन से की आगे की पढ़ाई

अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन लंदन गए और वहां से अपनी आगे की पढ़ाई शुरू की. आर्यन ने लंदन के सेवनोक्स स्कूल (Sevenoaks School) आगे की पढ़ाई की. बता दें कि ये दुनिया के सबसे पुराने और महंगे बोर्डिंग स्कूलों में से एक है.

सेवनोक्स स्कूल की फीस

वहीं, अगर इस स्कूल की फीस की बात करें तो सेवनोक्स स्कूल की फीस ग्लोबल लेवल पर बहुत ज्यादा मानी जाती हैं. इस स्कूल में बोर्डिंग के साथ लगभग सालाना फीस £45,000 से £50,000 (ब्रिटिश पाउंड) के बीच है. भारतीय रुपये के हिसाब से ये लगभग 48 लाख से 55 लाख रुपये सालाना बैठती है. इस हिसाब से आर्यन की लंदन की पढ़ाई का खर्च लगभग 4 लाख से 4.5 लाख हर महीने था.

आर्यन का कॉलेज

इसके अलावा अगर आर्यन की कॉलेज फीस की बात करें तो उन्होंने फिल्म मेकिंग और डायरेक्शन को सीखने के लिए अमेरिका का रुख किया था और उन्होंने लॉस एंजिल्स स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (USC) के सिनेमैटिक आर्ट्स स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने 'बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) इन सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन' में स्नातक की डिग्री हासिल की है.

यह भी पढ़ें- Salman Khan के बर्थडे पर मिलेगा बड़ा सरप्राइज! जन्मदिन से पहले मांगी थी ये विश


Topics:

---विज्ञापन---