बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. अभी जहां फैंस 'घर कब आओगे' और 'मातृभूमि' गाने को अरिजीत की आवाज में एन्जॉय कर रहे थे, उसी बीच उनके रिटायरमेंट के ऐलान ने फैंस ही नहीं बल्कि सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद अब फैंस जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं कि आखिर सिंगिंग नहीं करेंगे तो वो आगे क्या करेंगे या फिर उनकी आगे की प्लानिंग क्या है? चलिए बताते हैं इन सवालों के जवाब.
दरअसल, अरिजीत सिंह ने खुद फैंस के कुछ सवालों के जवाब दे दिए हैं. इसी में से एक ये भी शामिल है कि वो आगे क्या करने वाले हैं. अरिजीत ने संन्यास का ऐलान करने के बाद अपने प्राइवेट एक्स अकाउंट से कई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने संन्यास के बाद अपना आगे का प्लान बताया है. सिंगर ने बताया कि वह फिलहाल अपने कमिटमेंट्स को पूरा करेंगे. लेकिन इस बीच कोई नए प्रोजेक्ट्स साइन नहीं करने वाले हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, करियर के पीक पर क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? खुद बताई वजह
---विज्ञापन---
कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद क्या?
अरिजीत सिंह की पोस्ट के अनुसार, कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद सिंगर की आगे की प्लानिंग है कुछ नया सीखने की. उन्होंने कहा कि वह अच्छे म्यूजिक के शौकीन हैं तो फ्यूचर में एक छोटे कलाकार के तौर पर और भी सीखेंगे. अपने दम पर और काम करेंगे.
म्यूजिक बनाना नहीं करेंगे बंद
इसके साथ ही अरिजीत सिंह ने एक्स पोस्ट पर क्लीयर किया कि वह भले ही सिंगिंग नहीं करेंगे. लेकिन म्यूजिक बनाना बंद नहीं करेंगे. उन्होंने अपनी पोस्ट में इस बात को साफ शब्दों में लिखा है. उनकी इन पोस्ट्स से एक बात तो साफ है कि वह भले ही गाने नहीं गाएंगे लेकिन, म्यूजिक को छोड़ेंगे भी नहीं. वह उसके साथ कनेक्ट रहेंगे.
यह भी पढ़ें: कितनी है अरिजीत सिंह की नेटवर्थ? 1 लाइव शो के करते हैं करोड़ों चार्ज; लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन
अरिजीत सिंह ने क्यों छोड़ी गायिकी?
अरिजीत सिंह ने अपनी पोस्ट में गायिकी छोड़ने के पीछे की वजह के बारे में भी बताया है कि वह यह फैसला लेने की पिछले लंबे समय से कोशिश कर रहे थे. लंबे समय के बाद इस फैसले के लिए वह अपनी हिम्मत जुटा पाए. उन्होंने कहा कि एक वजह तो सरल है कि वो जल्द ही बोर हो जाते हैं इसलिए स्टेज पर वही गाने अलग-अलग अरेंजमेंट्स में परफॉर्म करते हैं. उन्हें बोरियत हो जाती है.
फिलहाल, अरिजीत सिंह का नया गाना 'घर कब आओगे' और 'मातृभूमि' को रिलीज किया गया है, जिसे फैंस से अच्छा खासा प्यार मिल रहा है. ये दोनों ही सॉन्ग्स वायरल हो रहे हैं.