TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘धुरंधर की सुनामी बहा ले जाएगी’, आदित्य धर ने ध्रुव राठी को दिया जवाब, कहा- ‘ये बवंडर 2026 तक जारी है’

Aditya Dhar on Dhruv Rathee: यूट्यूबर ध्रुव राठी ने हाल ही में आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को रोस्ट किया था. यूट्यूबर ने फिल्म की खूब आलोचना की थी. ऐसे में अब आदित्य ने ध्रुव को पलटवार करते हुए जोरदार जवाब दिया है.

आदित्य धर ने ध्रुव राठी को दिया जवाब! (File Photo)

Aditya Dhar on Dhruv Rathee: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म हर दिन कमाई के लिहाज से नए रिकॉर्ड सेट कर रही है. भारत में इसका अब तक का कलेक्शन 600 करोड़ के करीब पहुंच गया है. तमाम तारीफों के बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी ने आदित्य की फिल्म की खूब आलोचना की थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फिल्म को एक प्रोपेगेंडा बताया था. साथ ही उन्होंने इस फिल्म को खतरनाक तक बता दिया था. ऐसे में अब आदित्य ने उनकी इस आलोचना पर पलटवार किया और जोरदार जवाब दिया.

दरअसल, ध्रुव राठी के वायरल वीडियो के बाद आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज शेयर की है. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'इंडियन सिनेमा के इतिहास में फिर से लिखा जा रहा है. यह फिल्म उन लोगों के लिए है, जिन लोगों के दिलों में देश के लिए प्यार और जुनून है. ये लोग अपने देश को एक कहानी बताना चाहते थे. धुरंधर के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की सबसे बेस्ट बात ये है कि ये ऑर्गेनिक है, रिलीज वीक में जो कोर्पोरेट बुकिंग के लिए रो रहे थे वो अब चुप हो गए हैं.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mysaa Teaser Review: रोमांटिक छवि को तोड़ पाएंगी रश्मिका मंदाना? जानिए ‘मैसा’ के किरदार में कैसी लगीं एक्ट्रेस

---विज्ञापन---

ये सुनामी 2026 तक जाएगी- आदित्य धर

आदित्य ने बिना ध्रुव राठी का नाम लिए जवाब देते हुए लिखा, 'एक वीडियो मेकर ने हाल ही में फिल्म क्रिटिसाइज करने की कोशिश की और उसी के खिलाफ आलोचना की एक लहर उठ गई. धुरंधर आज के समय का क्रेज है. ये एक सुनामी है, जो इसके सामने हुई किसी भी रिलीज को बहा ले जाएगी. ये सुनामी 2026 तक जाएगी. ये जल्द समाप्त नहीं होने वाली है.'

यह भी पढ़ें: 20 साल पहले आई वो फिल्म, जो 15 करोड़ के बजट में निकली थी फिसड्डी, नहीं बचा पाया अक्षय-करीना का स्टारडम

आदित्य धर ने आगे पोस्ट अपनी पोस्ट में लिखा, 'इस सुनामी को दिल्ली के यंग डायरेक्टर आदित्य और उनकी टीम एक्टर्स टेक्नीशियन द्वारा क्रिएट की गई है. सभी ने एक ही विजन और पॉजिटिव अप्रोच में एकजुटता दिखाई है. सभी इस कहानी को सुनाने के लिए जुनूनी रहे हैं.' आदित्य ने भले ही इस पोस्ट में ध्रुव राठी का नाम नहीं लिया लेकिन, इसे उनका जवाब माना जा रहा है.


Topics:

---विज्ञापन---