Romantic Movies in 2026: साल 2025 खत्म होने में महज कुछ ही घंटों का वक्त बचा है और नए साल 2026 की शुरुआत होने वाली है. आने वाला साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद ही खास होने वाला है, जिसमें ढेरों फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें हॉरर से लेकर कॉमेडी, रोमांटिक और ड्रामा-एक्शन फिल्मों तक के नाम शामिल हैं. ऐसे में आज आपको 2026 की रोमांटिक फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए स्क्रीन पर नई जोड़ियां भी देखने के लिए मिलने वाली हैं. देखिए लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों के नाम…
डकैत
'डकैत: ए लव स्टोरी' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ईद 2026 के मौके पर रिलीज की जाने वाली इस फिल्म के जरिए स्क्रीन पर अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की जोड़ी देखने के लिए मिलने वाली है. पहली बार होगा जब दोनों की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है. फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Nayanthara First Look: हाथ में बंदूक और गजब स्वैग, ‘टॉक्सिक’ से पहले नहीं देखा होगा नयनतारा का ऐसा लुक
---विज्ञापन---
टॉक्सिक
2026 में यश की फिल्म 'टॉक्सिक' भी रिलीज हो रही है, जिसमें एक्शन से लेकर रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने के लिए मिलने वाला है. इस फिल्म को 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसमें यश के साथ कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा जैसे स्टार्स स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाले हैं. पहली बार होगा जब यश बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे.
है जवानी तो इश्क होना है
वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'है जवानी है तो इश्क होना है' को 5 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. डेविड धवन के निर्देशन में बन रही ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के जरिए वरुण धवन पहली बार पूजा और मृणाल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: 37 साल बड़े हीरो की बनीं ‘मां’, लीक से हटकर निभाए रोल; तलाकशुदा फिल्ममेकर भी हुआ फिदा; पहचाना कौन?
तू मेरी जिंदगी है
फैंस कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से और लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इनकी जोड़ी फिल्म 'तू मेरी जिंदगी है' के जरिए दिखाई देगी. इस फिल्म को 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. पहली बार होगा जब कार्तिक और श्रीलाल साथ में किसी रोमांटिक फिल्म के जरिए स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
चांद मेरा दिल
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' और 'किल' जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले लक्ष्य लालवानी 2026 में धर्मा प्रोडक्शन की रोमांटिक फिल्म 'चांद मेरा दिल' में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ पहली बार अनन्या पांडे दिखाई देंगे. इसका निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं और फिल्म 10 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: ‘यह बेहद घिनौना है…’, Tara Sutaria को बदनाम करने के लिए इन्फ्लुएंसर को ऑफर हुए 6000, खुला राज
आवारापन-2
इमरान हाशमी की 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आवारापन 2' भी है, जो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. ये 'आवारापन' का सीक्वल है. इस फिल्म का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं. इसे 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
सिला
हर्षवर्धन राणे को इस साल 2025 में फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के जरिए स्क्रीन पर सोनम बाजवा के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. ऐसे में वह इस साल 2026 में रोमांटिक फिल्म 'सिला' में दिखाई देंगे. उनके साथ इस फिल्म में सादिया खतीब होंगी. करणवीर मेहरा इसमें विलेन होंगी.
लाइका-लाइकी
राशा थडानी की साल 2026 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'लाइकी लाइका' रिलीज होगी. इस फिल्म में मुंज्या एक्टर अभय वर्मा दिखाई देंगे. इसे साल 2026 में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है.