TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, 4 दिनों में पार किया 180 करोड़ का आंकड़ा

Border 2 Box Office Collection: सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस मूवी ने अहान शेट्टी वरुण धवन जैसे कई कलाकार अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कुल कितने का कलेक्शन किया है.

बॉर्डर 2 ने चौथे दिन कितनी की कमाई (File Photo)

Border 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है. यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज की गई थी. इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आए थे. सैकनिक के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी और उसके बाद इस फिल्म ने हर दिन अपनी कमाई में इजाफा किया है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यही कारण है कि फिल्म ने चौथे दिन करीब 59.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी का कैमियो भी दिखाया गया है, जो लोगों को खास पसंद आया है.

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की फिल्म VD14 का टाइटल हुआ रिवील, रिलीज डेट आई सामने

---विज्ञापन---

'बॉर्डर 2' ने अब कुल कितने का कलेक्शन किया

आपको बता दें कि 'बॉर्डर 2' फिल्म साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है. यह फिल्म आज भी लोग देखना पसंद करते हैं और इस मूवी के गाने को आज भी 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर सुने जाते हैं. 'बॉर्डर 2' फिल्म 23 जनवरी यानी  शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस मूवी ने पहले दिन 30 करोड़ कमाए थे. वहीं फिल्म ने शनिवार को 36.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. 'बॉर्डर 2' ने रविवार को 54.5 करोड़ छाप डाले थे. आज यानी 26 जनवरी 10 बजे रात तक इस फिल्म ने 59.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह फिल्म 'बॉर्डर 2' ने अब तक करीब 180.54 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Republic Day पर दिखा सलमान खान का देशभक्ति अंदाज, देखें लेटेस्ट वीडियो

'बॉर्डर' फिल्म कब हुई थी रिलीज

'बॉर्डर 2' के लिए दर्शकों को 29 साल का इंतजार करना पड़ा है. क्योंकि फिल्म 'बॉर्डर' साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. वहीं  इस मूवी में अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, सोनम बाजवा और मोना सिंह सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. दरअसल फिल्म को होलीडे का भरपूर फायदा मिला है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म वर्किंग डे पर कैसा परफॉर्म करती है.


Topics:

---विज्ञापन---