TrendingiranugcDonald Trump

---विज्ञापन---

476 मिलियन व्यूज वाला वो गाना, जिससे रातों-रात सुपरस्टार बने अरिजीत सिंह, 12 साल पहले हुआ था रिलीज

हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी सिंगिंग करियर में करीब 400 से ज्यादा गाने गाए हैं. लेकिन आज हम आपको उनके एक ऐसे गाने के बारे में बताएंग, जो आज से करीब 12 साल पहले रिलीज हुआ था. इस गाने पर 50 या 100 मिलियन व्यूज नहीं बल्कि 476 मिलियन व्यूज हैं. चलिए जानते हैं उस गाने के बारे में.

अरिजीत सिंह ने गाया था 'तुम ही हो' गाना (File Photo)

बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने सिंगिंग करियर में 400 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने साल 2011 में अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने फिल्म 'मर्डर 2' का गाना 'फिर मोहब्बत' गाया था. यह गाना लोगों को काफी पसंद आया था. लेकिन इस गाने से अरिजीत सिंह को कोई खास पहचान नहीं मिली थी, तो क्या आप जानते है कि अरिजीत सिंह को किस गाने ने रातों-रात स्टार बना दिया था? अगर आपको इसका जवाब पता नहीं है, तो आज हम आपको इस स्टोरी में इसका सही जवाब बताएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अरिजीत सिंह की पहली बीवी? जिनकी कभी, कहीं नहीं होती कोई चर्चा

---विज्ञापन---

अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में कब गाया था गाना?

सिंगर अरिजीत सिंह का जन्म वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. उनके पिता पंजाबी है, तो वहीं माता बंगाली है. लेकिन बाद में अरिजीत ने सपनों की नगरी मुंबई का रुख किया और उन्हें बॉलीवुड में पहला गाना गाने का मौका साल 2011 में मिला. इसके बाद उन्होंने कई फिल्म गाने गाए. लेकिन अरिजित को कोई खास पहचान नहीं मिली. लेकिन साल 2013 में एक ऐसा गाना आया, जिसने अरिजीत को रातों-रात स्टार बना दिया. दरअसल, जिस गाने ने अरिजीत को स्टार बनाया वो है फिल्म 'आशिकी 2' का गाना 'तुम ही हो' इस गाने को लोगों का भरपूर सपोर्ट और प्यार मिला. इस गाने ने अरिजीत सिंह को पहचान.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पहले तलाक, फिर दोस्त से दूसरी शादी… कौन हैं कोयल रॉय? जिनसे अरिजीत को हुआ दूसरा प्यार

'तुम ही हो' गाना से अरिजीत सिंह को मिली थी पहचान.

आप अगर अरिजीत सिंह का यह गाना सुनना पसंद करते हैं, तो आप इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं. आपको बता दें कि अरिजीत सिंह के इस गाने को अब तक 476 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 'आशिकी 2' फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आई थी. आज भी लोग अरिजीत सिंह के इस गाने को सुनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अरिजीत ने इसके अलावा कई और भी गाने गाए हैं, जो काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. जैसे- अगर तुम साथ हो, ऐ दिल है मुश्किल, मुस्कुराने की वजह तुम हो, केसरिया और फिर भी तुमको चाहूंगा गाना शामिल हैं.


Topics:

---विज्ञापन---