Bollywood Pregnant Actresses: बॉलीवुड से एक के बाद एक गुड न्यूज आ रही हैं। बॉलीवुड गलियारों में जल्द ही बच्चों की किलकारियां गूंजने वाली हैं। 2 एक्ट्रेसेस तो अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म कर चुकी हैं, लेकिन एक एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। चलिए जानते हैं कौन-कौन-सी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं? और किसकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं और क्यों?
Athiya Shetty
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी यानी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं। अथिया शेट्टी ने करीब 14 हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। कपल ने एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर कर रिवील किया था कि वो 2025 में अपने बेबी का इस दुनिया में वेलकम करेंगे। इसके बाद अथिया शेट्टी की क्यूट बेबी बंप के साथ तस्वीरें भी सामने आईं। प्रेग्नेंसी का ऐलान तो कपल ने नवंबर में किया था, लेकिन बेबी इस दुनिया किस महीने आएगा वो रिवील नहीं हुआ है।
Ishita Dutta
'दृश्यम' (Drishyam) फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने साल 2017 में एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) संग शादी रचाई थी। कपल ने जुलाई 2023 में अपने बेटे 'वायु' (Vayu) का इस दुनिया स्वागत किया। वहीं, अब इशिता ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर गुड न्यूज सुना दी है। इशिता और वत्सल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर हाल ही में रिवील किया है कि शादी के करीब 8 साल बाद उनकी लाइफ में फिर से खुशियां आने वाली हैं। कपल ने अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज पोस्ट करते हुए रिवील किया है कि वायु का भाई या बहन आने वाली है। एक तस्वीर में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी नजर आ रहा था।
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha को फ्लाइट में मिली स्टॉकर कौन? एक्ट्रेस बोलीं- ‘सुरक्षा चाहिए…’
Ileana D'Cruz
'बर्फी!' (Barfi!) एक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। न्यू ईयर से ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि इलियाना एक बार फिर मां बनने बनने वाली हैं। उन्होंने न्यू ईयर के खास मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी किट दिखाई थी, जिसमें टेस्ट पॉजिटिव दिख रहा था। इसके अलावा हाल ही में इलियाना डी क्रूज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने स्नैक्स की तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, 'मुझे बताइए आप प्रेग्नेंट हैं, बिना ये कहे कि आप प्रेग्नेंट हैं।' अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब एक्ट्रेस खुलकर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करेंगी?