---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ibrahim Ali Khan ने किया आइकॉनिक पोज को कॉपी, रूमर्ड गर्लफ्रेंड Palak Tiwari को आया पसंद

बॉलीवुड के यंग एक्टर इब्राहिम अली खान के हालिया पोस्ट पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी का रिएक्शन सामने आया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर किस पिक्चर पर अब पलक ने रिएक्ट किया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 25, 2025 18:37
Ibrahim Ali Khan Post Liked By Rumoured Girlfriend Palak Tiwari
Ibrahim Ali Khan Post Liked By Rumoured Girlfriend Palak Tiwari

बॉलीवुड के यंग एक्टर इब्राहिम अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसने उनके फैन्स को दीवाना बना दिया है। तस्वीर में इब्राहिम ने हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप की एक मशहूर पोज की नकल की है, लेकिन मजेदार अंदाज में। इस पोस्ट पर पलक तिवारी का रिएक्शन भी सामने आया है, जिसने एक बार फिर उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं को हवा दे दी है।

जॉनी डेप का पोज किया कॉपी 

इब्राहिम ने सबसे पहले अपने इंस्टा स्टोरी पर जॉनी डेप की एक क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, ‘काश मैं जॉनी जैसा दिख पाता…’ इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी ही उसी स्टाइल में खींची गई एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पर कोशिश तो कर सकता हूं!’ इस क्यूट और दिलचस्प अंदाज को उनके फैंस ने खूब सराहा। कुछ ही समय में उनके इस पोस्ट पर लाइक्स और तारीफों की बाढ़ आ गई।

---विज्ञापन---

Palak Tiwari Likes Ibrahim Ali Khan39s Post

पलक तिवारी का रिएक्शन

इब्राहिम के इस पोस्ट पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा पलक तिवारी का रिएक्शन। पलक ने ना सिर्फ इस पोस्ट को लाइक किया बल्कि उनके कुछ फैंस ने दावा किया कि उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी कॉमेंट में डाला। इस एक्शन के बाद एक बार फिर दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

---विज्ञापन---

क्या है इब्राहिम और पलक का रिश्ता?

इब्राहिम और पलक को अक्सर साथ में स्पॉट किया गया है, कभी डिनर डेट पर तो कभी किसी इवेंट में। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब इब्राहिम से पलक के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, ‘हम अच्छे दोस्त हैं। वह एक स्वीट गर्ल है, बस इतना ही।’ लेकिन फैंस इस जवाब से संतुष्ट नहीं लगते।

Ibrahim Ali Khan39s Poses Like Johnny Depp

गौरतलब है कि पिछले साल भी दोनों की मालदीव ट्रिप की अफवाहें सामने आई थीं, हालांकि किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की। बावजूद इसके, दोनों की कैमिस्ट्री और लगातार साथ देखे जाने की वजह से उनके अफेयर की चर्चाएं लगातार जारी हैं।

नादानियां’ से की एक्टिंग की शुरुआत

बात करें करियर की तो इब्राहिम ने हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आई थीं। अपनी पहली ही फिल्म से इब्राहिम ने ये जता दिया है कि वो सिर्फ अपने पिता सैफ अली खान के बेटे भर नहीं, बल्कि खुद के टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में टिकने का माद्दा रखते हैं।

यह भी पढ़ें: Fawad-Hania जैसे स्टार्स को झटका, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 25, 2025 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें