बॉलीवुड के यंग एक्टर इब्राहिम अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसने उनके फैन्स को दीवाना बना दिया है। तस्वीर में इब्राहिम ने हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप की एक मशहूर पोज की नकल की है, लेकिन मजेदार अंदाज में। इस पोस्ट पर पलक तिवारी का रिएक्शन भी सामने आया है, जिसने एक बार फिर उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं को हवा दे दी है।
जॉनी डेप का पोज किया कॉपी
इब्राहिम ने सबसे पहले अपने इंस्टा स्टोरी पर जॉनी डेप की एक क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, ‘काश मैं जॉनी जैसा दिख पाता…’ इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी ही उसी स्टाइल में खींची गई एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पर कोशिश तो कर सकता हूं!’ इस क्यूट और दिलचस्प अंदाज को उनके फैंस ने खूब सराहा। कुछ ही समय में उनके इस पोस्ट पर लाइक्स और तारीफों की बाढ़ आ गई।
पलक तिवारी का रिएक्शन
इब्राहिम के इस पोस्ट पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा पलक तिवारी का रिएक्शन। पलक ने ना सिर्फ इस पोस्ट को लाइक किया बल्कि उनके कुछ फैंस ने दावा किया कि उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी कॉमेंट में डाला। इस एक्शन के बाद एक बार फिर दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
क्या है इब्राहिम और पलक का रिश्ता?
इब्राहिम और पलक को अक्सर साथ में स्पॉट किया गया है, कभी डिनर डेट पर तो कभी किसी इवेंट में। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब इब्राहिम से पलक के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, ‘हम अच्छे दोस्त हैं। वह एक स्वीट गर्ल है, बस इतना ही।’ लेकिन फैंस इस जवाब से संतुष्ट नहीं लगते।
गौरतलब है कि पिछले साल भी दोनों की मालदीव ट्रिप की अफवाहें सामने आई थीं, हालांकि किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की। बावजूद इसके, दोनों की कैमिस्ट्री और लगातार साथ देखे जाने की वजह से उनके अफेयर की चर्चाएं लगातार जारी हैं।
‘नादानियां’ से की एक्टिंग की शुरुआत
बात करें करियर की तो इब्राहिम ने हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आई थीं। अपनी पहली ही फिल्म से इब्राहिम ने ये जता दिया है कि वो सिर्फ अपने पिता सैफ अली खान के बेटे भर नहीं, बल्कि खुद के टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में टिकने का माद्दा रखते हैं।
यह भी पढ़ें: Fawad-Hania जैसे स्टार्स को झटका, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन