TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

फिल्मी फरवरी: ‘ओ रोमियो’ से ‘तू या मैं’ तक, ये 8 फिल्में होने जा रहीं रिलीज , 3 के बीच सीधी टक्कर

आप भी नई फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको फरवरी में कई सारी फिल्में देखने को मिलने वाली है. दरअसल फरवरी में 4 या 5 नहीं बल्कि 8 फिल्में रिलीज होने वाली है. इतना ही नहीं 3 फिल्में तो एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. चलिए जानते हैं कि फरवरी में कौन-कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है.

फरवरी में रिलीज होंगी 8 फिल्में (File Photo)

साल 2026 की शुरुआत में ही कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन आज हम आपको इस स्टोरी में फरवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में बताएंगे. दरअसल फरवरी के महीने में 4 या 5 नहीं बल्कि 8 फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसे आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि 1 या 2 नहीं बल्कि 3 फिल्में 1 ही दिन थिएटर में दस्तक देने वाली है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़ें: ‘शिकायत वापस लो वरना…’, विज्ञान ने पलाश मुच्छल पर लगाया अब तक का सबसे बड़ा आरोप

---विज्ञापन---

एक ही दिन रिलीज होगी 3 फिल्में

आपको बता दें कि फरवरी में रोमांस, कॉमेडी से लेकर एक्शन तक की कई फिल्म दस्तक देने वाली है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको भी बॉलीवुड की फिल्में देखने पसंद है, तो फरवरी का महीना आपके लिए काफी बेस्ट होने वाला है. इस महीने 8 फिल्में रिलीज होने को तैयार है. बता दें कि 6 फरवरी को एक साथ 3 फिल्में रिलीज होने वाली है. दरअसल 6 फरवरी को ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ रिलीज होगी, जो एक टीवी सीरियल बेस्ड फिल्म है. अगर आप भाभी जी घर पर हैं देखते होंगे, तो यह फिल्म आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है. वहीं  ‘वध 2’ और ‘पारो पिनाकी की कहानी’  भी 6 फरवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IMDb पर छाए हानिया आमिर के ये टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा, रेटिंग जानकर रह जाएंगे हैरान

'ओ रोमियो' कब होगी रिलीज?

शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' और शनाया कपूर की फिल्म ‘तू या मैं’ ये दोनों फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ओ रोमीयो में नाना पाटेकर,  तृप्ति डिमरी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं 19 फरवरी को फिल्म ‘वीर मुरारबाजी: द बैटल ऑफ पुरंदर’ रिलीज होगी, तो 20 तारीख को  ‘दो दीवाने सहर में’ थिएटर में दस्तक देने वाली है. फरवरी के आखिर यानी 27 फरवरी को  ‘बियॉन्ड द केरला स्टोरी’ भी रिलीज होने वाली है.


Topics:

---विज्ञापन---