TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bipasa Basu ही नहीं बी-टाउन की इन हसीनाओं ने भी चुने सेकंड हैंड हसबैंड, लिस्ट में कई बड़े नाम

Bollywood Celebs Who Marry Divorced Men: बॉलीवुड की वो हसीनाएं, जिन्होंने तलाकशुदा मर्दों को अपना हमसफर बनाया।

बिपाशा बसु ही नहीं बी-टाउन की कई हसीनाओं ने तलाकशुदा मर्दों से की शादी है। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Bollywood Celebs Who Marry Divorced Men: बी-टाउन के कई सितारे ऐसे हैं, जो अक्सर अपनी निजी जिंदगी के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। इसमें कई बड़े नाम शामिल है। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की है। आज हम आपको बी-टाउन की उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं कि बिपाशा के अलावा वो कौन-सी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने तलाकशुदा मर्दों को अपना हमसफर बनाया। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- Animal की सक्सेस पार्टी के दौरान Bobby Deol ने बॉडीगार्ड को कहा- ‘धक्का मत मारो’

बी-टाउन की इन हसीनाओं ने तलाकशुदा मर्दों से की शादी

बिपाशा बसु

अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में 30 अप्रैल को शादी की थी। अब दोनों की एक बेटी भी है और दोनों खुशी से अपनी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। बता दें कि बिपाशा से पहले करण ने जेनिफर विंगेट और श्रद्धा निगम से शादी की थी। हालांकि दोनों के साथ ही करण का तलाक हो गया।

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की मोस्ट फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने राजकुंद्रा को अपना हमसफर बनाया है। बता दें कि राजकुंद्रा पहले से ही तलाकशुदा थे। हालांकि उन्होंने साल 2006 में कविता से तलाक ले लिया था।

करीना कपूर

इस लिस्ट में बेबो का नाम भी शामिल है। जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी पहले से तलाकशुदा सैफ अली खान से शादी रचाई है। बता दें कि करीना से पहले अमृता सिंह से सैफ की शादी हुई थी। हाालंकि दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली।

हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी का नाम भी इस लिस्ट में हैं। उन्होंने भी पहले से तलाकशुदा धर्मेंद्र से शादी की थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश गौर है।

रानी मुखर्जी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रानी मुखर्जी ने भी तलाकशुदा आदित्य चोपड़ा से शादी की है। अब दोनों की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम आदिरा है। साथ ही खुशी-खुशी अपनी लाइफ जी रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---