TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

लाल कुर्ता; सफेद धोती, अंबानी परिवार के Ganesh Utsav में बप्पा के रंग में रंगे सैफ, जानिए कौन-कौन पहुंचा?

Saif Ali Khan With Kareena Kapoor At Ganesh Utsav: गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार में भव्य उत्सव मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। सैफ अली खान के लुक ने यहां सभी का ध्यान खींचा।

Ganesh Chaturthi At Antilia
Saif Ali Khan With Kareena Kapoor At Ganesh Utsav: गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर देशभर में उत्सव का माहौल है। मुंबई के एंटीलिया यानी अंबानी परिवार में भी गणपति बप्पा के आगमन की धूम है। मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली ने इस साल मौके पर गणेश चतुर्थी को बेहद धूमधाम से मनाया और बप्पा के स्वागत के लिए हर तरफ भव्य सजावट की गई है। इस दौरान बप्पा की आरती करने के लिए बॉलीवुड के सितारों का भी मेला लग गया। चलिए आपको बताते हैं इस दौरान कौन-कौन पहुंचा।

नए जोड़े अनंत और राधिका ने सजाया घर

इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट बप्पा की मूर्ति अपने घर लेकर आए। एंटीलिया में गणपति की मूर्ति की स्थापना के साथ उत्सव की शुरुआत की गई। अनंत और राधिका की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो बप्पा का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं। राधिका मर्चेंट ने इस मौके पर लाल रंग के हैवी शरारा सूट में सज-धज कर बप्पा के दर्शन किए। उनके झुमके और पोनीटेल ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया। अनंत अंबानी ने ऑरेंज कुर्ता और मैचिंग वेस्ट कोट पहना था, जिससे उनका लुक भी खास नजर आ रहा था।

सैफ-करीना ने खींचा सभी का ध्यान

अंबानी परिवार के गणेश चतुर्थी उत्सव में बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हुए। करीना कपूर और सैफ अली खान ने इस महोत्सव में पहुंचकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल करीना कपूर ने लाल रंग के सलवार-सूट में बड़े-बड़े झुमकों के साथ पैपराजी को पोज दिए। सैफ अली खान ने सफेद धोती और मैरून कुर्ता पहन रखा था, जिसने सभी का ध्यान खींचा। सैफ के इस लुक के काफी चर्चे हो रहे हैं। सैफ के इस लुक को लेकर कई कमेंट्स भी आए। एक यूजर ने लिखा, "सैफ अली पूरी तरह गणेश भगवान के रूप में नजर आ रहे हैं।" वहीं एक दूसरे यूजर ने सैफ की धोती की तारीफ की और कहा, "करीना का लुक भी बहुत सुंदर है, लेकिन सैफ की धोती ने सबका ध्यान खींच लिया।"

बॉलीवुड सितारों का लगा मेला

सैफ अली खान और करीना कपूर के अलावा इस दौरान कई सेलेब्स उत्सव में शामिल हुए। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी यहां चार चांद लगाने के लिए पहुंचे। वहीं अर्जुन कपूर, काजोल, एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा, सोनम कपूर अपने पति आनंद के साथ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और जेनेलिया भी यहां पर पहुंचे। यह भी पढ़ें: Stree 2 OTT: अब ओटीटी पर होगा ‘सरकटे का आतंक’, जानें कब और कहां हो रही रिलीज?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.