Celebs Accused Of Hurting Religious Sentiments: सेलेब्स को लेकर अक्सर ये सोचा जाता है कि वह हमेशा लैविश लाइफ जीते हैं और उनको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन ऐसा नहीं है, कई बार वह भी ऐसी मुसीबतों में घिर जाते हैं, जिसके चलते उनको कोर्ट तक के चक्कर काटने पड़ते हैं। दरअसल कई बार ऐसा हुआ है कि जब इन सितारों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। जिसको लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा, तो चलिए इसके बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Sudesh Lehri Birthday: कभी एक चप्पल से पूरे परिवार ने किया गुजारा, कभी ट्रॉफी बेच पाला बच्चों का पेट; कॉमेडी शो ने बदली किस्मतदीपिका पादुकोण
'पठान' फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण ने भगवा बिकिनी पहनी थी, जिसको लेकर खूब बवाल मचा था। लोगों ने दीपिका पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। कई जगह तो दीपिका पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
आमिर खान
आमिर खान की फिल्म 'पीके' में कई ऐसे सीन थे, जिनको देखने के बाद लोगों ने अभिनेता को खूब खरी खोटी सुनाई थी। कहा गया था कि इस फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया है।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत बनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के रिलीज के बाद अभिनेत्री को खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज पर सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा था।
तापसी पन्नू
तापसी ने कुछ महीनों पहले डीपनेक गाउन के साथ गले में लक्ष्मी हार पहना था, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया। इस वजह से तापसी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के टाइटल को लेकर भी खूब बवाल हुआ था। उन पर हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। जिसके बाद फिल्म टाइटल बदलकर 'लक्ष्मी' किया गया था।