सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 आज यानी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म थिएटर में आते हैं जमकर गदर मचा रही है. दरअसल इस फिल्म का खूमार देश भर में देखने को मिल रहा है. बॉर्डर 2 को देखने के लिए फैंस कि सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. मूवी ने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड के अपने नाम किया है. लेकिन फिल्म के एक्टर सनी देओल ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहें हैं. अपनी अगली फिल्म के लिए सनी देओल ने एकता कपूर से हाथ मिलाया है. इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़ें: भारत में छाया पाकिस्तानी ड्रामा का क्रेज, ये 5 सुपरहिट शोज फ्री में यहां देखें
---विज्ञापन---
सनी पाजी ने एकता कपूर से मिलाया हाथ
आपको बता दें कि सनी देओल की इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होने वाली थी. लेकिन बॉर्डर 2 के प्रमोशन के कारण इसे आगे बढ़ा दिया था. बता दें कि सनी देओल ने अपनी अगली फिल्म के लिए एकता कपूर से हाथ मिलाया है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर तले बनेगी. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो बड़े बजट में तैयार की जा रही है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 6 मिनट 22 सेकंड का गाना, जिसमें थिरके 13 स्टार्स, शूट करने में लगे थे 7 दिन
सनी देओल की नई फिल्म का क्या नाम है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की देरी से शुरू होने की वजह बॉर्डर 2 थी. क्योंकि सनी देओल फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त थे. यही कारण था कि मेकर्स ने फिल्म को जल्दबाजी में शुरू करना सही नहीं समझा और उन्होंने बॉर्डर 2 फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार किया. हालांकि अब सनी देओल अपनी अगली फिल्म की शूटिंग फरवरी महीने से शुरू करेंगे. आपको बता दें कि सनी पाजी मलयालम फिल्म जोसेफ के हिंदी रिमेक में नजर आएंगे. इस फिल्म का हिंदी वर्जन में नाम ‘सूर्या’ है.