फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का गाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है, लेकिन अब आपको अरिजीत सिंह का गाना सुनने के लिए नहीं मिलेगा. दरअसल, आज यानी 27 जनवरी को अरिजीत सिंह ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को एक ऐसी जानकारी दी है, जिसके बारे में उनके फैंस ने कल्पना भी नहीं की थी. अरिजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा की अब वो प्लेबैक सिंगिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे. लेकिन अरिजीत ने यह भी जानकारी दी है कि उनके पास, जो प्रोजेक्ट बाकी हैं वो उसे पूरा जरूर करेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘द 50’ में दहाड़ेंगी 24 शेरनियां, फैन फॉलोइंग के मामले में ये हसीना है सबसे आगे
---विज्ञापन---
क्यों हुआ था अरिजीत सिंह का तलाक
लेकिन आज हम आपको इस स्टोरी में अरिजीत सिंह की दूसरी वाइफ के बारे में बताएंगे. दरअसल, अरिजीत सिंह ने पहली शादी साल 2013 में रूपरेखा बनर्जी से की थी. हालांकि इनकी शादी कुछ ज्यादा समय तक चल नहीं पाई थी और उनका तलाक हो गया था. लेकिन उनका तलाक क्यों हुआ था, इसके बारे में अरिजीत ने स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दी थी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह नहीं करेंगे प्लेबैक सिंगिंग, लिया रिटायरमेंट
कब हुई थी अरिजीत सिंह की दूसरी शादी
आपको बता दें कि अरिजीत सिंह ने साल 2014 में अपने बचपन की दोस्त और पड़ोसन कोयल रॉय से शादी रचाई थी, जो पहले से तलाकशुदा थी. इतनी ही नहीं कोयल रॉय की एक बेटी भी थी. दरअसल सिंगर अरिजीत सिंह कोयल रॉय और उनकी बेटी को बचपन से काफी ज्यादा मानते थे. अरिजीत की भी शादी लंबी नहीं चल पाई थी और इनका भी तलाक हो गया था, तो दोनों एक दूसरे का सहारा बनने का फैसला लिया था. दोनों ने पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में गुपचुप शादी कर ली थी. दिलचस्प बात यह भी थी कि अरिजीत ने कोयल रॉय की बेटी को भी गोद ले लिया था. इतना ही नहीं अरिजीत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करने से काफी ज्यादा परहेज करते हैं.