TrendingMaha Kumbh 2025Valentine WeekDelhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Bollywood: अभिनेत्री शेफाली शाह COVID संक्रमित, कुछ दिन आइसोलेशन में रहेंगी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली शाह COVID संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में सूचना सांझा की है। शेफाली ने सोशल मीडिया पर एक बयान में लिखा “मैंरा कोविड -19 का पॉजीटिव परीक्षण आया है। मैंने खुद को अलग कर लिया है। मैंआइसोलेशन में हूं। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत […]

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली शाह COVID संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में सूचना सांझा की है। शेफाली ने सोशल मीडिया पर एक बयान में लिखा "मैंरा कोविड -19 का पॉजीटिव परीक्षण आया है। मैंने खुद को अलग कर लिया है। मैंआइसोलेशन में हूं। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग भी अपना Covid 19 की जांच करवा लें।   सोशल मीडिया पर शेफली के फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। मंगलवार को ही Indian Film Festival of Melbourne Awards 2022 में शेफाली शाह को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है। उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) के लिए दिया गया है। यह अवार्ड ऑस्ट्रेलिया में चल रहे हैं। हाल ही में शेफाली की आलिया भट्ट संग नई फिल्म 'डार्लिंग्स' आई है। इसमें अचिंत कौर, सबा पटौदी और गुरप्रीत कौर चड्ढा ने भी काम किया है। आलिया और शाहरुख खान द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म शादी के बाद महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार को प्रभावी ढंग से उजागर करती है। आलिया इस रोल में अपने परेशानी से कैसे निपटती है यह दिलचस्प है। शेफाली उनकी पति के शोषण से निपटने में मदद करतीं दिखतीं हैं। कई नई सीरीज आनी है गौरतलब है कि आने वाले दिनों में शेफाली के 'दिल्ली क्राइम 2' और 'डॉक्टर जी' जैसे और भी दिलचस्प प्रोजेक्ट लेकर आने वाली हैं। 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' जहां 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, वहीं 'डॉक्टर जी' 3 दिसंबर को रिलीज होनी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.