Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे ने बयान दिया है। सैफ को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी, डॉक्टर ने इस बात की भी जानकारी दे दी है। सैफ की सेहत को लेकर क्या कुछ अपडेट है, चलिए आपको बताते हैं।
सैफ अली खान कब होंगे डिस्चार्ज?
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे की मानें तो अगले एक या 2 दिन में सैफ अली खान को डिस्चार्ज करने पर फैसला लिया जाएगा। उन्हें एक या दो दिन और अस्पताल में रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें छुट्टी मिल सकती है। फिलहाल सैफ की सेहत पहले से बेहतर है और वो ठीक हो रहे हैं। जहां एक तरफ सैफ को जल्द ही डिस्चार्ज मिलने की खबर सामने आई है, वहीं दूसरी तरफ उनके हमलावर को लेकर लगातार नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं।
पहले भी चोरी की कोशिश कर चुका आरोपी
आरोपी शरीफुल शहजाद ने एक बार वर्ली के एक पब में काम करते समय चोरी करने की कोशिश की थी। पिछले साल अगस्त में वर्ली के एक पब में ग्राहक की अंगूठी चोरी में उसके कथित तौर पर शामिल होने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था। होटल स्टाफ के मुताबिक शरीफुल थोड़ा सनकी था, लेकिन बात करने में अच्छा था। वो कैफे में हाउसकीपिंग का काम करता था। उसके काम पर कोई सवाल नहीं उठाता था।
पूर्व कर्मचारियों से भी पूछताछ
वहीं अगस्त 2024 में पब में आए एक ग्राहक की हीरे की अंगूठी चोरी हो गई। ग्राहक ने पब के प्रबंधन को इसकी सूचना दी और अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद तत्काल जांच की गई और पता चला कि आरोपी शरीफुल ने अंगूठी चुराई थी। उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया। इस केस में रविवार को पुलिस ने वर्ली में उस जगह के पूर्व कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जहां शरीफुल काम करता था।
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का वो बेटा, जिसने फ्लॉप फिल्मों के बाद छोड़ दिया देश, ब्रिटिश सीरीज से भी नहीं कर पाए कमाल