TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘इंडिया में क्या नहीं है…?’, इंडियन टूरिज्म को प्रमोट करते दिखे Kabir Bedi

Kabir Bedi Promote Indian Tourism: कबीर बेदी ने हाल ही में इटली और भारत के बीच हुई बैठक के दौरान भारतीय पर्यटन को लेकर अपनी बात रखी है। इस मीटिंग में एक्टर इंडियन टूरिज्म को बढ़ाने की बातें करते हुए नजर आए हैं।

एक्टर कबीर बेदी ने भारतीय पर्यटन को बढ़ावा दिया है। (Photo Credit- Instagram)
Kabir Bedi Promote Indian Tourism: 5 जून को इटली में एक्टर कबीर बेदी भारत के टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए नजर आए हैं। उन्होंने विदेश में हमारे देश की खूबसूरती पर कसीदे पढ़े हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी ने इंडिया को लेकर काफी कुछ कहा है। एक्टर का कहना है कि इंडियन टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्योंकि ये जगह किसी से भी कम नहीं है। हमारे पास हिमालय, जंगल, रेगिस्तान, बीच, बिल्डिंग्स और फोर्ट्स सब कुछ हैं।

कबीर बेदी ने विदेश में बांधे भारत की तारीफों में पुल

कबीर बेदी ने सवाल करते हुए कहा, 'हमारे पास इंडिया में क्या नहीं है? पहले लोग छुट्टियां मनाने विदेश जाया करते थे। हालांकि, अब हमारा डोमेस्टिक टूरिज्म बढ़ गया है। हम चाहते हैं कि बाहर के लोग भी हमारे इंडिया को देखने आएं और हमारी खूबसूरत लोकेशंस को एडमायर करें। हम यहां इसलिए आए हैं, क्योंकि हम इटली को ये मैसेज देना चाहते हैं कि इंडिया एक शानदार जगह है और उनको यहां जरूर आना चाहिए।' कबीर बेदी ने इस दौरान अपनी इटालियन मिनी सीरीज के बारे में भी बात की।

भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया सुझाव

अपनी सीरीज Sandokan का जिक्र करते हुए कबीर बेदी ने बताया कि कई इटालियन सीरीज भारत में शूट की गई हैं। इसका कारण उन्होंने भारत की प्राकृतिक विविधता और लाजवाब लोकेशंस को ठहराया है। एक्टर का कहना है कि उनकी कई सीरीज में भी भारत को दिखाया गया है। ऐसे में लोगों को ये याद दिलाना जरूरी है कि हमारे पास भी पुरानी और नई जगह हैं। कबीर बेदी के मुताबिक इंडिया में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाना चाहिए। इससे यहां लोग आसानी से आने लगेंगे और रहने लगेंगे। साथ ही उनके एन्जॉयमेंट के लिए सुविधाएं अच्छी होनी चाहिए। यह भी पढ़ें: क्या Bigg Boss 19 में होगी इस विवादित हसीना की एंट्री? बॉलीवुड से संन्यास लेकर बन चुकीं साध्वी

कबीर बेदी ने इंडियन टूरिज्म को दिया बढ़ावा

आपको बता दें, इटली और इंडिया की इस मीटिंग का मकसद भारत का मैसेज यहां पहुंचाना था। वो बताना चाहते हैं कि न सिर्फ इन्वेस्टमेंट के लिए, बल्कि घूमने के लिए भी इंडिया आना चाहिए। ये एक ऐसी जगह है जहां लोग घूम सकते हैं और वहां की संस्कृति देख सकते हैं। अब एक्टर ने जिस तरह से भारत की खूबसूरती और कल्चर को प्रमोट किया है, उससे वाकई यहां पर विदेशों से आने में लोगों को दिलचस्पी होगी। इससे इंडियन टूरिज्म पहले से कई गुना बढ़ सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---