TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Irrfan Khan की अदाकारी का बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा जलवा, रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में

Irrfan Khan Movies Re-Release: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की कुछ फिल्में 26 जनवरी से 28 जनवरी को दोबारा रिलीज की जाएंगी। इस दौरान उनकी पत्नी सुतापा भी मौजूद रहेंगी।

image credit: social media
Irrfan Khan Movies Re-Release: इरफान खान हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं और ऐसे किरदार निभाए जो हमेशा के लिए अमर हो गए हैं। फिर चाहे वह 'पान सिंह तोमर' का किरदार हो या फिर 'मकबूल'। इन सभी किरदारों ने इरफान खान ने जान फूंक दी है, जो कि हमेशा के लिए अमर हो गए हैं। सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई में उनकी फिल्में दिखाने की योजना बनाई गई है। दोबारा रिलीज होंगी ये फिल्में खबरों के अनुसार इस कार्यक्रम में अभिनेता की लोकप्रिय फिल्में जैसे- 'द लंचबॉक्स', 'पान सिंह तोमर', 'द नेमसेक', 'पीकू', 'करीब करीब सिंगल' और 'तलवार' जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि यह आयोजन 26 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देशय उनकी कुछ फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाना है जिनकी रिलीज के समय उनको बहुत तारीफ मिली है। https://www.youtube.com/watch?v=MtY1Fx-HdHQ यह भी पढ़ें: Viral: Arjun की दुल्हनिया बनीं Malaika, जानें क्या है इन फोटोज की असलियत यह थी आखिरी फिल्म बता दें कि इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' है। यह राजस्थानी भाषा की फिल्म है। इरफान खान के निधन से पहले उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई थी। इरफान ने इस फिल्म की शूटिंग अपनी बीमारी के इलाज के साथ की थी। निधन से पहले रिलीज हुई इस फिल्म के प्रमोशन के लिए इरफान ने एक ऑडियो शेयर किया था जिसे सुनकर सभी की आंख भर आई थीं। कैंसर से हुआ था निधन इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को टोंक, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, उसे लोग वर्षों तक याद रखेंगे। हालांकि दुर्भाग्य से लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद 29 अप्रैल 2020 में 53 वर्ष की आयु में अभिनेता का निधन हो गया।


Topics:

---विज्ञापन---