Akshay Kumar Visits Kedarnath Temple: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज यानी मंगलवार को उतराखंड में बाबा केदारनाथ मंदिर गए हैं। जहां एक्टर ने मत्था टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया है।
अब इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इस दौरान अभिनेता अक्षय बाबा केदार की भक्ति में रमे हुए नजर आए हैं। वहीं, अब एक्टर की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
बाबा केदार की भक्ति में रमे हुए नजर आए अक्षय कुमार
मंगलवार को एक्टर अक्षय कुमार ने बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान अक्षय माथे पर टीका, गले मे माला पहने नजर आएं। साथ ही गर्भगृह में दर्शन कर बाहर आने के बाद अक्षय कुमार ने हर-हर महादेव के खूब जयकारे भी लगाए हैं। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय केदारनाथ मंदिर के अंदर अपनी सिक्योरिटी के साथ एंटर कर रहे हैं और एक्टर के पास फैंस की भीड़ भी साफ देखी जा सकती हैं।
एएनआई ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि एएनआई ने अक्षय कुमार के इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार के माथे पर लाल और पीले रंग का टीका नजर आ रहा है। साथ ही एक्टर ब्लैक हाफ टी-शर्ट और मैचिंग कलर के पैंट पहने हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार मंदिर से बाहर निकलते हुए फैंस के प्रति अपने दोनों हाथ जोड़कर आभार प्रकट कर रहे हैं। एक्टर के फैंस में हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार नजर आ रहा है।
जोरों से चल रही है केदारनाथ की यात्रा
बता दें कि इन दिनों केदारनाथ की यात्रा जोरों से चल रही है और हर कोई बाबा के दर्शन करने के लिए केदारनाथ धाम जा रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान भी यहां पहुंची थीं। बताते चलें कि वो हर साल केदारनाथ के दर्शनों के लिए जरूर जाती है। इसके साथ ही भारी तादाद में बाबा केदार के भक्त उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।