TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

6 मिनट 22 सेकंड का गाना, जिसमें थिरके 13 स्टार्स, शूट करने में लगे थे 7 दिन

आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे शूट करने में 2 या 3 दिन नहीं बल्कि 7 दिनों का समय लगा था. इतनी ही नहीं इस गाने में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार भी नजर आए थे. इस गाने को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी. चलिए जानते हैं इस गाने के बारे में.

नसीब (File Photo)

बॉलीवुड में कई सारे गाने शूट होते हैं, जिसमे हिरो और हीरोइन नजर आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का वो कौन सा गाना है, जिसमें 8 या 10 नहीं बल्कि 13 दिग्गज कलाकार नजर आए थे. अगर आपने अभी तक इसके बारे में नहीं सुना है, तो आज हम आपको बॉलीवुड के उस गाने के बारे में बताएंगे. दरअसल यह गाना 6 मिनट और 28 सेकंड का है. इस गाने को शूट करने में पूरे 7 दिनों का वक्त लगा था. वहीं आम गाने को शूट करने में महज 2 से 3 दिनों का समय लगता है.

यह भी पढ़ें: 90s का वो सिंगर, जिसने टूटे आशिकों के दिलों पर लगाया मरहम, एक दिन में रिकॉर्ड किए थे 28 गाने

---विज्ञापन---

कौन-कौन कलाकार आए थे नजर

दरअसल हम जिस गाने कि बात कर रहे हैं, वह गाना साल 1981 में आई फिल्म नसीब में था.यह गाना काफी मशहूर हुआ था. इस गाने की बोल, जॉन जानी जनार्दन है. इस मूवी में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, कादर खान, शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय और हेमा मालिनी नजर आई थी. साल 1981 में फिल्म नसीब का डायरेक्शन मनमोहन देसाई ने किया था. नसीब फिल्म के इस गाने ने बॉलीवुड में एक अपना नया मोकाम बनाया था. इस गाने में वहीदा रहमान, शम्मी कपूर, राज कपूर और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे.  इस गाने को शूट करने में पूरे सात दिनों का समय लगा था. आज भी यह गाना दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटेंगी झील मेहता? शो में वापसी को लेकर कह दी यह बात

कितने दिनों में शूट हुआ था गाना

 नसीब फिल्म का गाना 'जॉन जानी जनार्दन' को संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने तैयार किया था. वहीं इस गाने को दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी. यह गाना आज के दौर में भी फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है.फिल्म नसीब के इस गाने को शूट करने में 7 दिनों का समय लगा था.


Topics:

---विज्ञापन---