TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

‘किसी का हाथ नहीं…’, पिता की याद में बॉबी देओल हुए इमोशनल, शेयर किया पोस्ट

Bobby Deol, Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहा हैं. धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. हीमैन के निधन से अभी भी उबर नहीं पाए हैं.

Bobby Deol, Dharmendra. image credit- social media

Bobby Deol, Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है. आज 8 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता 90 साल के हो जाते, लेकिन 24 नवंबर को ही धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बीच अब बॉबी देओल ने अपने पिता की याद में एक पोस्ट शेयर किया है. आइए जानते हैं कि बॉबी ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है?

बॉबी देओल ने शेयर किया पोस्ट

बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बॉबी ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए बॉबी ने बेहद लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. बॉबी ने लिखा कि मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम,
आपकी सोच मैं ये लिख रहा हूं.

---विज्ञापन---

हर मुश्किल में, हर आंसुओं में...

बॉबी ने लिखा कि दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सभी को दिया. हर मुश्किल में, हर आंसुओं में साथ निभाया,
हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया और ये सिर्फ हम सब के धरम कर सकते हैं. आप स्टार बनें तो सबको साथ लेके हाथ थाम के आगे बढ़े, किसी का हाथ नहीं छोडा.

---विज्ञापन---

प्यार करो तो आपके जैसा...

आपके हमारे पंजाब के दंगो का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया. ही-मैन हो आप सब के, लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हो. आप ही से हमने सपने देखना सीखा, आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा, आपके संस्कार से हम देओल बने. दिल हो तो आपके जैसा, जुनून हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा, इंसान बनो तो आपके जैसा.

हम सबके धरम...

बॉबी ने लिखा कि पापा हो आप मेरे, लेकिन धरम हो आप हम सब के, आपके होने पर गर्व है. जन्मदिन मुबारक हो, मेरे अनमोल पापा, आपको हमेशा हमेशा प्यार. बॉबी का ये पोस्ट इतना इमोशनल है कि यूजर्स भी इस पर कमेंट्स किए बिना नहीं रह पाए. कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है. गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं और उनके निधन से सिनेमा के एक युग का अंत-सा हो गया है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को यादकर नहीं थमे सलमान खान के आंसू, नेशनल टीवी पर फूट-फूटकर रोए भाईजान


Topics:

---विज्ञापन---