Bigg Boss Tamil 8 Winner: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का फिनाले चल रहा है। शो को जल्दी ही 18वें सीजन का विनर भी मिल जाएगा। इस बीच बिग बॉस तमिल 8 का फिनाले हो चुका है और शो को उसके 8वें सीजन का विनर मिल गया है। जी हां, बिग बॉस तमिल 8 को मुथुकुमारन ने जीता है और शो के 8वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है।
शो को मिला 8वें सीजन का विनर
विजय सेतुपति के शो बिग बॉस तमिल 8 को उसका विनर मिल चुका है। हर बार की तरह इस बार भी शो बेहद कमाल का रहा और शो के टास्क और ट्विस्ट ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। हर बार की तरह फैंस ने इस बार भी अपने चाहने वालों को सपोर्ट किया और शो के फिनाले में मुथुकुमारन बिग बॉस तमिल 8 के विनर बनकर निकले हैं।
बिग बॉस तमिल 8
मुथुकुमारन के लिए बिग बॉस तमिल 8 का मुकाबला आसान नहीं था। जी हां, हमेशा की तरह इस बार भी फिनाले में कंटेस्टेंट कसे बीच कड़ी टक्कर थी। मुथुकुमारन की जीत के बाद अब उनके लिए आगे के भी कई रास्ते खुल गए हैं। फैंस ने मुथुकुमारन को जीताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने शो की ट्रॉफी अपने नाम की।
अब लोगों को 9वें सीजन का रहेगा इंतजार
बता दें कि इस बार का सीजन भी बेहद दिलचस्प रहा और लोगों ने शो के 8वें सीजन को भी खूब प्यार दिया। इसी के साथ अब देखने वाली बात होगी कि शो का 9वां सीजन कब होगा? और शो के अगले सीजन में क्या अलग और खास होगा ये तो अब वक्त के साथ ही पता लगेगा।
यह भी पढ़ें- अस्पताल से सैफ-करीना की वायरल तस्वीर की सच्चाई, Shatrughan Sinha शेयर कर हुए ट्रोल