BB OTT 2: पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। इस वीडियो में स्ट्रीमिंग पार्टनर का नाम भी सामने आ गया है। साथ ही जैसे ही ये वीडियो रिलीज हुआ तो फैंस में शो को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
बीते दिनों खबर आई थी कि 'बिग बॉस' के इस नए सीजन को करण जौहर के बजाए सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। मतलब शो में सलमान ओटीटी पर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए दिखेंगे। अब इस खबर की पुष्टि हो गई है।
'बिग बॉस ओटीटी 2' का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज
दरअसल, हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 2' का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है। वहीं, इस प्रोमो में सलमान ने बेहद ही शानदार अंदाज में शो को लेकर अनाउंसमेंट की है। इस वीडियो में सलमान कह रहे हैं कि- "क्रिकेट के बाद क्या देखें यह है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस ओटीटी। '' वहीं, सलमान खान की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस बेहद खुश हो गए हैं। साथ ही सभी इसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
'बिग बॉस ओटीटी 2' को देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड
बता दें कि सलमान खान हमेशा ही अपने कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं, एक्टर ने इस शो से बेहद पॉपुलैरिटी भी हासिल की है। साथ ही अब बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं। फैंस भी सलमान को 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
इस दिन से टेलिकास्ट हो सकता है शो
मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 2 को जून 2023 से टेलिकास्ट किया जाएगा। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार इसके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में हिंदी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां हैं। इसके साथ ही खबरें हैं कि ये शो तीन महीने से ज्यादा चलेगा। वहीं, अब फैंस को इसके टेलिकास्ट होने का इंतजार है।