सना को रेयर लीवर की बीमारी
पॉडकास्ट में बात करते हुए सना ने कहा कि मुझे नॉन-अल्कोहलिक हेपेटाइटिस है - ये एक लीवर की बीमारी है। मैं उन लोगों में से हूं, जिन्होंने कभी अपनी जिंदगी में शराब नहीं पी, फिर भी ये बीमारी हो गई। ज्यादातर लोगों को अपनी लीवर की बीमारी के बारे में तब पता चलता है, जब वो आखिरी स्टेज में पहुंच जाते हैं। इस मामले में मैं खुशकिस्मत रही कि मुझे ये बीमारी समय पर पता चल गई।'सना ने आगे बताया, 'साल 2021 में मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। कई दिन तो ऐसे थे जब मैं बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थी।' उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि ये एक ऑटो इम्यून बीमारी है जिसमें आपके शरीर की इम्युनिटी काफी कम हो जाती है।
सना ने बिग बॉस को लेकर की बात
भारती और हर्ष के साथ अपने इस पॉडकास्ट में सना ने अपनी बिग बॉस जर्नी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं चाहती थी कि मैं जब बिग बॉस के घर से बाहर आऊं तो मेरे पास काफी काम हो। हुआ भी कुछ वैसा ही, जब मैं वापस आईं तो मेरे पास काफी काम था और मैं काफी खुश हूं अपनी जर्नी से। सना ने ये बात तब कही जब भारती सिंह ने उनसे पूछा कि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के पास उनके पास इतना काम था कि पहले उनके साथ पॉडकास्ट कभी हो ही नहीं पाया। यह भी पढ़ें: Oscar विनर एक्टर और पत्नी की मौत का सच रिवील, इस बीमारी से जूझ रहे थे Gene Hackman!---विज्ञापन---
---विज्ञापन---