TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 की विनर Sana Makbul को गंभीर बीमारी, Bharti Singh के पॉडकास्ट पर फिर की बात

Sana Makbul Talks About Rare Liver Disease: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर बात की। इस दौरान सना ने एक बार फिर अपनी बीमारी का जिक्र किया।

Sana Makbul
Sana Makbul Talks About Rare Liver Disease: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस सना मकबूल एक बार फिर अपनी बीमारी को लेकर इमोशनल हो गईं। सना ने एक बार फिर इसका जिक्र किया। इस बार सना पहुंची थीं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में, जहां उन्होंने इसके बारे में बात की। सना ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।

सना को रेयर लीवर की बीमारी 

पॉडकास्ट में बात करते हुए सना ने कहा कि मुझे नॉन-अल्कोहलिक हेपेटाइटिस है - ये एक लीवर की बीमारी है। मैं उन लोगों में से हूं, जिन्होंने कभी अपनी जिंदगी में शराब नहीं पी, फिर भी ये बीमारी हो गई। ज्यादातर लोगों को अपनी लीवर की बीमारी के बारे में तब पता चलता है, जब वो आखिरी स्टेज में पहुंच जाते हैं। इस मामले में मैं खुशकिस्मत रही कि मुझे ये बीमारी समय पर पता चल गई।'

सना ने आगे बताया, 'साल 2021 में मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। कई दिन तो ऐसे थे जब मैं बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थी।' उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि ये एक ऑटो इम्यून बीमारी है जिसमें आपके शरीर की इम्युनिटी काफी कम हो जाती है।

सना ने बिग बॉस को लेकर की बात 

भारती और हर्ष के साथ अपने इस पॉडकास्ट में सना ने अपनी बिग बॉस जर्नी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं चाहती थी कि मैं जब बिग बॉस के घर से बाहर आऊं तो मेरे पास काफी काम हो। हुआ भी कुछ वैसा ही, जब मैं वापस आईं तो मेरे पास काफी काम था और मैं काफी खुश हूं अपनी जर्नी से। सना ने ये बात तब कही जब भारती सिंह ने उनसे पूछा कि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के पास उनके पास इतना काम था कि पहले उनके साथ पॉडकास्ट कभी हो ही नहीं पाया। यह भी पढ़ें: Oscar विनर एक्टर और पत्नी की मौत का सच रिवील, इस बीमारी से जूझ रहे थे Gene Hackman!

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---