Sana Sultan और Adnaan Shaikh कैसे हुए बेघर? क्या एविक्शन टास्क में बिग बॉस ने रची ये साजिश!
Bigg Boss OTT 3 Sana Sultan & Adnaan Eviction
Bigg Boss OTT 3 Sana Sultan & Adnaan Eviction: बिग बॉस ओटीटी के घर में वीकेंड का वार पर दीपक चौरसिया का एविक्शन देखने को मिला, हालांकि ऐसी खबरें थीं कि इस बार डबल एविक्शन देखने को मिलेगा। लेकिन बिग बॉस ने रविवार वाले दिन लाइव में एविक्शन टास्क रखा जो कि ऑडियंस को सोमवार को देखने को मिलेगा। अब मेकर्स की तरफ से सना सुल्तान और अदनान शेख को भी बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन सवाल ये है कि इन दोनोम घरवालों को वीकेंड का वार एपिसोड में ही बाहर क्यों नहीं किया गया और एक दिन बाद क्यों एविक्शन हुआ। हालांकि ये जो टास्क हुआ वो बहुत ही दिलचस्प रहा। आखिर कैसे हुआ एविक्शन टास्क, टास्क में किस-किस की जोड़ी बनी? इस रिपोर्ट में जानिए।
बिग बॉस में हुआ एविक्शन टास्क
बिग बॉस ने एविक्शन करने के लिए एक टास्क अनाउंस किया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को 13 मिनटों की गिनती करनी थी। बिग बॉस ने पहले से ही सभी की जोड़ियां बनाकर रखी थीं। इस टास्क के दौरान पहले राउंड में सना मकबूल और विशाल की जोड़ी गई। वहीं दूसरे राउंड में नेजी और अरमान की जोड़ी गई। नेजी और अरमान को भी अपने हिसाब से 13 मिनटों को काउंट करना था और एक्टिविटी रूम से बाहर आ जाना था। वहीं तीसरे राउंड में अदनान और सना सुल्तान की जोड़ी गई। सना सुल्तान और अदनान की जोड़ी इसी तरीके से बनाई गई थी कि दोनों का एविक्शन पहले से ही प्लान किया गया था।
साई, शिवानी और रणवीर की बनी तिगड़ी
चौथे राउंड में बिग बॉस ने साई केतन राव, शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी की तिगड़ी बनाई और इन तीनों को एक्टिविटी रूम में भेजा। जबकि पांचवे और आखिरी राउंड में लवकेश कटारिया और कृतिका मलिक की जोड़ी बनी। इस टास्क में सभी जोड़ियों के परफॉर्म करने के बाद बिग बॉस ने अनाउंस किया कि सना सुल्तान और अदनान की जोड़ी 13 मिनट काउंट करने में सबसे दूर थी और इसके लिए सना और अदनान घर से बाहर हो गए।
साई केतन राव हो गए इमोशनल
एविक्शन में सना सुल्तान और अदनान शेख के नाम का ऐलान सुनते ही साई केतन राव काफी इमोशनल हो गए। सना साई की बहुत अच्छी दोस्त थीं और ज्यादातर समय दोनों एक-दूसरे के साथ ही बिताते थे। साई केतन राव अपनी दोस्त को जाते देख काफी इमोशनल हो गए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 से बाहर आने के बाद कब ‘ठेला’ लगाएंगी वड़ा पाव गर्ल? Chandrika Dixit ने किया खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.